भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश 12वीं के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। छात्रों को लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार है। आज दोपहर 12 बजे 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा की जाएगी। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार करेंगे। कोरोना महामारी के कारण इस बार छात्रों का परिणाम बिना परीक्षा लिए ही तैयार किया जा रहा है। इस बार एमपी बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 10वीं के ‘बेस्ट ऑफ फाइव सब्जेक्ट’ नियम के तहत तैयार किया गया है। इसमें 10वीं कक्षा के पांच सबसे अच्छे परफॉर्मेंस वाले सब्जेक्ट के मार्क्स लिए गए हैं। आज इन परिणामों को घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद, ऑफिशियल वेबसाइट, mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर जाकर स्टूडेंट्स अपना परिणाम देख सकेंगे।
8 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था
बता दें कि इस वर्ष एमपी बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा के लिए लगभग 8 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि, कोविड-19 महामारी की वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। 12वीं कक्षा के परिणाम के लिए मूल्यांकन करने का फॉर्मूला पहले ही जारी कर दिया गया है। इसमें निर्णय लिया गया कि प्राइवेट और नियमित परीक्षा फॉर्म भरने वाले किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। यानी इस बार 12वीं में सभी छात्र पास होंगे।
ऐसे देखें रिजल्ट…
1-अपना रिजल्ट देखने के लिए mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर लॉगइन करना होगा।
2- इसके बाद इस वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए ऑप्शन MPBSE Class 12 Result 2021 पर क्लिक करें।
3- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज पर छात्रों को अपना अपनी डिटेल्स भरनी होगी।
4- अपनी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपका परिणाम यहां ओपन हो जाएगा।
5- परिणाम आने के बाद छात्र इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।