MP Board Result 2024: माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं 12वीं का आज शाम 4:00 बजे जारी होगा रिजल्ट, छात्र अधिकारिक वेबसाइट MPBbse पर से देख पाएंगे रिजल्ट. कल ही राज्य शिक्षा केंद्र ने 5 वीं और 8 वीं बोर्ड का रिज्लट जारी किया था. इसके बाद अब माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) आज शाम 4 .00 बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा. रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी.
MP बोर्ड की 10वीं 12वीं का रिजल्ट 24 अप्रैल शाम 4:00 बजे होगा जारी#mpboardresult #MPBoardResult #MPBoard #MPBoardResult2024 @udaypratapmp @schooledump @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/rSKs7Kvl1w
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 23, 2024
MP Board 10th 12th Result 2024 यहां देखें
16 लाख छात्रों ने दी है परीक्षा
मध्य प्रदेश हाई स्कूल बोर्ड 10 वीं की परीक्षाएं 5 से 28 फरवरी के बीच आयोजित हुईं थीं. वहीं 12 वीं बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक हुईं थीं. MPBSE के अनुसार इस साल दोनों परीक्षाओं को मिलाकर 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी.
अगले सत्र से हट जाएगा Best of Five का नियम
हाई स्कूल परीक्षा 10वीं में पास होने के लिए बोर्ड ने बेस्ट ऑफ फाइव का नियम 2024-25 सत्र से हटाने का निर्णय किया है. यानि अगले सत्र से 1 सब्जेक्ट में भी फेल होने पर इसे सप्लीमेंट्री में दोबारा उस सब्जेक्ट का पेपर देना होगा.
इस योजना को 2017-18 सत्र में पूर्व सीएम शिवराज ने लागू किया था. अब सीएम मोहन यादव ने इस योजना को 2024-25 सत्र से बंद करने का फैसला किया है.