हाइलाइट्स
-
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया नया आदेश
-
अब 10वीं के रिजल्ट में जुड़ेंगे सभी विषय के नंबर
-
छात्रों को नए सत्र से नहीं मिलेगा योजना का लाभ
MP Board: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं के रिजल्ट से जुड़ा एक नया आदेश जारी किया है, जिसमें कुछ सालों से चल रही बेस्ट ऑफ फाइव योजना को बंद कर दिया गया है। ऐसे में अब छात्रों को सभी विषयों में मेहनत करके खुद के बल पर पास होना पड़ेगा। इसके अलावा (MP Board) रिजल्ट में सभी विषयों के नंबरों को जोड़ा जाएगा।
दरअसल 2017 में आयोजित हुई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में आधे से ज्यादा छात्र फेल हो गए थे। जिनके भविष्य को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल बेस्ट ऑफ फाइव योजना शुरू की थी।
इस योजना के तहत अगर कोई स्टूडेंट 6 विषयों में किसी एक विषय में फेल हो जाता है, तो उसे बाकी 5 विषयो के अंको के आधार पर पास कर दिया जाता था।
बेस्ट ऑफ फाइव योजना इसलिए की थी शुरू
शिक्षा मंडल ने (MP Board) परीक्षा परिणाम को अच्छा बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया था। बता दें कि साल 2017 में कक्षा 10वीं का रिजल्ट इतना बेकार आया था। बोर्ड परीक्षा में आधे से ज्यादा स्टूडेंट फेल हो गए थे।
फेल हुए छात्रों के खराब भविष्य को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बेस्ट ऑफ फाइव योजना को लागू किया था। ताकि जो स्टूडेंट फेल हुए हैं, उनका आगे का भविष्य खराब न हो और वे आगे की पढ़ाई को जारी रख सकें।
इस योजना के (MP Board) स्टूडेंट किसी भी एक विषय में अगर फेल जाते थे, तो उन्हें पास कर दिया जाता था। अब नए सत्र से विद्यार्थियों को सभी 6 विषयों में खुद से मेहनत कर पास होना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: MP Board Result: 25 अप्रैल को आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट! यहां पढ़ें पूरी जानकारी
बेस्ट ऑफ फाइव को इसलिए किया बंद
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शुरू की गई बेस्ट ऑफ फाइव योजना से साल 2018 के बोर्ड रिजल्ट में काफी सुधार आया, लेकिन इस योजना की वजह से (MP Board) छात्रों ने गणित, अंग्रजी और विज्ञान जैसे विषयों की पढ़ाई पर ध्यान देना बंद कर दिया था। इससे उनके रिजल्ट पर बड़ा बुरा असर पड़ा था।
बता दें कि पिछले साल सबसे ज्यादा स्टूडेंट इन्हीं विषयों में फेल हुए थे। इसी कारण से मंडल ने नए शिक्षा से इस योजना को बंद कर दिया।
ये भी पढ़ें: MP Board Result: इन कक्षाओं के 25 लाख स्टूडेंट का अटकेगा Result, ये है वजह
गणित विषय में दिया जाएगा विकल्प
बेस्ट ऑफ फाइव योजना को बंद करने के साथ मंडल द्वारा (MP Board) 10वीं के छात्रों के लिए पहली बार गणित विषय में विकल्प की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
इस सुविधा में सामान्य गणित और उच्च गणित शामिल हैं। इसके लिए मंडल सचिव द्वारा जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
स्कूल एसोसिएशन की ये है मांग
संस्थापक सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स दीपक सिंह राजपूत ने कहा कि शासन को बेस्ट ऑफ फाइव योजना शुरू ही नहीं करनी थी और शुरू की है, तो अब बंद नहीं करना चाहिए। क्योंकि योजना के लाभ से पिछले साल के स्टूडेंट के परसेंटेज इस साल के छात्रों से अच्छे होंगे। इस साल के बच्चों का नुकसान होगा।