Advertisment

एमपी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट: बेटियों ने फिर मारी बाजी,10वीं में प्रज्ञा जायसवाल और 12वीं में प्रियल टाॅपर

Madhya Pradesh (MP) Board Result 2025 Update: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी एवं डीपीएसई मुख्य परीक्षा 2025 के परिणाम आज यानी मंगलवार, 6 मई को जारी किए गए

author-image
BP Shrivastava
एमपी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट: बेटियों ने फिर मारी बाजी,10वीं में प्रज्ञा जायसवाल और 12वीं में प्रियल टाॅपर

हाइलाइट्स

  • 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल टाॅपर बनी
  • 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी टॉपर
  • रिजल्ट में पिछले 15 साल का रिकॉर्ड टूटा 
Advertisment

Madhya Pradesh (MP) Board Result 2025 Update: मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं बोर्ड की परीक्षा में इस बार सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल अव्वल रही है,वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सतना की प्रियल द्विवेदी ने बाजी मारी है। हाई स्कूल परीक्षा में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक लेकर रिकॉर्ड कायम किया है। हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षा में सतना की प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक हासिल किए हैं।

publive-image

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी एवं डीपीएसई मुख्य परीक्षा 2025 के परिणाम आज यानी मंगलवार, 6 मई को जारी किए गए। रिजल्ट की औपचारिक घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) से की। 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल 16,60,252 छात्र शामिल हुए हैं। इनमें 12वीं की परीक्षा में 7 लाख 6 हजार 475 स्टूडेंट्स शामिल हुए, वहीं 9 लाख 53 हजार छात्रों ने 10वीं क्लास की परीक्षा दी।

[caption id="attachment_810072" align="alignnone" width="1034"]publive-image मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 6 मई को 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया।[/caption]

Advertisment

रिजल्ट में यह खास

  • 10वीं टॉपर प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक हासिल किए।
  • सिंगरौली की रहने वाली हैं प्रज्ञा जायसवाल
  • 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने किया टाॅप, 492  अंक हासिल किए।
  • प्रियल द्विवेदी सतना की हैं रहने वाली।
  • 10वीं का रिजल्ट 76.22 प्रतिशत रहा।
  • 12वीं का रिजल्ट 74.48 प्रतिशत रहा।
  • प्राइवेट स्कूलों की तुलना में सरकारी स्कूलों को रिजल्ट बेहतर रहा।
  • इस साल बोर्ड एग्जाम से जुड़ी कोई FIR नहीं हुई।
  • 10वीं में रीवा के आयुष द्विवेदी 499 अंक के साथ दूसरे नंबर और जबलपुर की शैजाह फातिमा (498 अंक) तीसरे स्थान पर रही।
  • असफल रहे स्टूडेंट्स की दूसरी परीक्षा 17 जून को होगी।

[caption id="attachment_810108" align="alignnone" width="987"]publive-image एमपी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। सीएम डॉ. माेहन यादव, स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह एवं बोर्ड के अधिकारी।[/caption]

एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा का परिणाम 74.48 प्रतिशत

  • 12वीं 2025 की परीक्षा 3636 केंद्रों पर हुई थी। इसका परीक्षा परिणाम 74.48 प्रतिशत रहा।
  • परीक्षा में शामिल हुए नियमित छात्र 602574 और स्वाध्यायी 94465.
  • नकल प्रकरण- 43 (10 साल में सबसे कम)।
  • 6,01,951 नियमित छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें से 318743 प्रथम श्रेणी, 129472 द्वितीय श्रेणी और 592 छात्र तृतीय श्रेणी रहे।
  • 12वीं क्लास में कुल 4,48,807 छात्र पास हुए, इसमें बालक 2,13,594, बालिका 3,25,213 शामिल हैं। परीक्षा में 153144 (नियमित), 68695 (प्राइवेट) छात्र असफल हुए।
  • 12वीं में 74.48 प्रतिशत छात्र सफल रहे।
  • 12वीं परीक्षा में इस बार सरकारी स्कूल के 276438 और प्राइवेट स्कूल के 172369 छात्र सफल हुए हैं।
Advertisment

एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 का परिणाम 76.22 प्रतिशत रहा

  • 10वीं परीक्षा 2025 में नियमित छात्र 804932 और स्वाध्यायी 131293 छात्र सफल हुए। परीक्षा में 191354 (नियमित) और 93511 (प्राइवेट)
  • नकल प्रकरण सिर्फ 24 बने (यह भी 10 साल में सबसे कम)।
  •  इस परीक्षा में कुल 613414 छात्र सफल हुए। इसमें 296944 छात्र ( 73.21 %) और 316470 छात्राएं ( 79.27 %) सफल रहीं।

10वीं परीक्षा 2025 के टाॅप 5 छात्रों की लिस्ट

publive-image

एमपी बोर्ड 10वीं क्लास के टाॅप 5 स्टूडेंट्स की लिस्ट

एमपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में टाॅप 10 छात्रों में 212 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है। इस लिस्ट में दसवें नंबर पर सबसे ज्यादा 63 छात्रों ने जगह बनाई है। इस सूची में केवल टाॅप 5 स्टूडेंट्स के नाम दिए गए हैं।

अनु.रोल नंबरनामपिता/पति का नामसंस्था/केन्द्र का नामश्रेणीप्राप्तांकपूर्णांकस्थान
1153734370प्रज्ञा जायसवालविनय कुमार जायसवालग्लोरियस पब्लिक हाईस्कूल, सिंगरौलीप्रथम500500पहला
2153245950आयुष द्विवेदीअरुणेन्द्र कुमार द्विवेदीअमित पब्लिक हाईस्कूल, मऊगंज, रीवाप्रथम499500दूसरा
3157143245शैज़ाह फातिमामशकूर अहमदशा. पं. लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट मा. वि., जबलपुरप्रथम498500तीसरा
4153525961मानसी साहूमंगल प्रसाद साहूगांधी विद्यालय हाई स्कूल, सीधीप्रथम497500चौथा
5154441786सुहानी प्रजापतिउत्तम प्रजापतिशा. उ. मा. उत्कृष्ट विद्यालय, माधव नगर, उज्जैनप्रथम497500चौथा
6153134005शिवांश पांडेनिरंजन कुमार पांडेसनराइज पब्लिक स्कूल, बिरसिंहपुर, सतनाप्रथम497500चौथा
7153228306अंजलि शर्माअरुण शर्मासेवियर पब्लिक स्कूल, रीवाप्रथम497500चौथा
8152458718सुम्बुल खानअकरम खानशा. बहु.उच्च. उ. मा. वि. नं.1, बीना, सागरप्रथम496500पांचवां
9152529326तरन्नुम रंगरेजअंसार खानन्यू बुंदेलखंड पब्लिक उ.मा.वि., हटा, दमोहप्रथम496500पांचवां
10153226615अनिमेष वर्मासंतोष कुमार वर्माभाडल उ. मा. वि., सिविल लाइन, रीवाप्रथम496500पांचवां
11153734421अनुराग कुमार साहूसुरेश कुमार साहूग्लोरियस पब्लिक हाईस्कूल, सिंगरौलीप्रथम496500पांचवां
12157336377प्राची कौरवसंतोष कुमार कौरवसेंट मैरी कॉन्वेंट, नरसिंगपुरप्रथम496500पांचवां
Advertisment

12वीं क्लास की टॉपर लिस्ट

publive-image

फेल छात्रों के लिए परीक्षा 17 जून को

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज ने बताया कि जो छात्र फेल हो गए हैं या अपने अंक सुधारना चाहते हैं, वे 17 जून से फिर से परीक्षा दे सकते हैं। यह नई शिक्षा नीति के तहत किया गया है। इस तरह का कदम उठाने वाला मध्यप्रदेश देश का तीसरा राज्य बन गया है।

सीएम मोहन यादव टॉपर्स को किया सम्मानित

MP बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी करने के साथ स्टूडेंट्स को को पासिंग पर्सेंटेज, टॉपर्स लिस्ट और डिस्ट्रिक्ट वाइज पास टॉपर्स की लिस्ट जारी की गई। इस बार एम मोहन यादव ने पहले, दूसरे और तीसरे नंबर हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया

publive-image

यहां देखें रिजल्ट

स्टूडेंट्स रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.mponline.gov.in पर देख सकेंगे।

ऐसे देखें रिजल्ट: छात्र Digilocker के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। साथ ही Google Play Store पर MPBSE MOBILE App अथवा MP Mobile App Download करें एवं Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक (Roll Number) तथा आवेदन क्रमांक (Application Number) प्रविष्ट (submit) कर परीक्षा परिणाम ज्ञात कर सकते हैं।

इतने स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा

MP बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा 2025 में 16 लाख 60 हजार 252 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 10वीं क्लास में 9 लाख 53 हजार 777 स्टूडेंट्स और 12वीं के 7 लाख 6 हजार 475 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी।

ये भी पढ़ें: MP Board 10th Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, प्रज्ञा जायसवाल ने किया टॉप

पिछले साल क्या रहा था रिजल्ट

साल 2024 में 10वीं क्लास में पास होने वाले छात्रों का रिजल्ट 58.10 प्रतिशत रहा था, जबकि 12वीं क्लास में ओवरऑल 64.48 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।

MP Board 12th Result 2025: सतना की प्रियल द्विवेदी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में किया टॉप, जानें प्रियल की सफलता का मंत्र

MP Board 12th Result 2025 Priyal Dwivedi

MP Board 12th Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने सोमवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल परीक्षा में कुल 74.48% छात्रों ने सफलता प्राप्त की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन से रिजल्ट की औपचारिक घोषणा की।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

mp board result 2025 MP Board Results 2025 Live Pragya Jaiswal Priyal Dwivedi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें