Advertisment

MP Board Result 2025: MP बोर्ड मई के पहले हफ्ते में जारी कर सकता है 10वीं-12वीं का रिजल्ट, खत्म होगा छात्रों का इंतजार

MP Board Result 2025: MP बोर्ड मई के पहले हफ्ते में 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। 90 प्रतिशत कॉपियां चेक हो चुकी हैं।

author-image
Rahul Garhwal
MP Board Result 2025 10th and 12th may first week

हाइलाइट्स

  • आने वाला है 10वीं-12वीं का रिजल्ट
  • MP बोर्ड मई के पहले हफ्ते में दे सकता है रिजल्ट
  • कॉपी चेकिंग का 90 प्रतिशत काम पूरा
Advertisment

MPBSE Result 2025: मध्यप्रदेश के 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स का रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। MP बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में ही जारी कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक मूल्यांकन का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। जल्द ही कॉपी चेकिंग का काम खत्म हो जाएगा। इसके बाद मई के पहले हफ्ते में रिजल्ट जारी हो सकता है।

21 अप्रैल तक चेक हो जाएंगी बची हुई कॉपियां

बोर्ड परीक्षाओं के बाद कॉपी चेकिंग का काम 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। 21 अप्रैल को बची हुई 20 हजार कॉपियां भी चेक कर ली जाएंगी। इस बार मूल्यांकन केंद्र में 10वीं-12वीं की 3 लाख 4 हजार 511 कॉपियां जांच के लिए आई थीं। 13 मार्च से कॉपी चेंकिंग का काम शुरू हुआ था। 25 अप्रैल तक इसे खत्म करने का टारगेट है लेकिन इसे 21 अप्रैल को 4 दिन पहले ही पूरा कर लिया जाएगा।

10वीं के इन विषयों की पूरी कॉपियां हुईं चेक

10वीं की हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, IT, प्राइवेट सिक्युरिटी, ब्यूटी एंड वेलनेस और ऑटोमेटिव सबजेक्ट की सभी कॉपियां चेक हो गई हैं।

Advertisment

mp board copy check

12वीं के इन विषयों की कॉपियां चेक होनी बाकी

मूल्यांकन केंद्र प्रभारी बबीता हयारण ने बताया कि 12वीं की विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान की कुल 18 हजार 900 कॉपियां की जांच होनी बाकी है। 12वीं में कुल 1 लाख 25 हजार 790 कॉपियां चेक होने आई थीं। इसमें से अकाउंट, आईपी और क्रॉप प्रोडक्शन की 1 हजार 610 कॉपियां चेक होना बाकी है।

मई के पहले हफ्ते में रिजल्ट

MPBSE Result 2025

MP बोर्ड के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर जिलों में मूल्यांकन का काम पूरा होने वाला है। मई के पहले हफ्ते में रिजल्ट जारी हो सकता है।

ये खबर भी पढ़ें:इंदौर में ट्रैक पर दौड़ी मेट्रो, गांधीनगर-सुपर कॉरिडोर के बीच हुआ ट्रायल रन

Advertisment

बोर्ड परीक्षा में 18 लाख स्टूडेंट्स हुए थे शामिल

MP बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च के बीच हुई थी। 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच हुई थी। बोर्ड परीक्षा में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

एमपी भट्टी जैसा तपा, पारा 44 पार पहुंचा, सीजन का सबसे गर्म दिन

MP Weather Update: अप्रैल (April) का तीसरा सप्ताह समाप्ति की ओर है। ऐसे में सूरज (Sun) तीखे तेवर दिखाने लगा है। शुक्रवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। दिन का पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया। पहली बार एमपी (MP) के शहर इतने तपे है। इनमें खजुराहो (Khajuraho), नौगांव और गुना (Guna) सबसे गर्म रहे। यहां का पारा 44 डिग्री से अधिक रहा। भोपाल (Bhopal), नर्मदापुरम (Narmadapur) और दमोह भी गर्म रहे। यहां की रातें सबसे ज्यादा गर्म रही। चार दिन यह तपीश बनी रहेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

" MPBSE Result" mp board result mp board result 2025 MPBSE Result 2025 MP Board Result 2025 10th and 12th MP Board Result 2025 may first week
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें