हाइलाइट्स
-
9 लाख स्टूडेंट ने दी थी 10वीं की परीक्षा
-
6 लाख स्टूडेंट 12वीं की परीक्षा में हुए थे शामिल
-
15 लाख स्टूडेंट को है एमपी बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार
MP Board Result 2024: माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी एमपी बोर्ड में परीक्षा का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है।
अब सिर्फ एक फीसदी वो कॉपियां जांची जा रही है जिन्हें किसी कारण से होल्ड कर दिया था।
बता दें कि 10वीं-12वीं का रिजल्ट (10th 12th Result) इस बार भी एक साथ ही आएगा।
छुट्टी के दिन भी जांची गई कॉपियां
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट (MP Board Result 2024) समय से जारी कर सके।
इसके लिए टीचर्स ने छुट्टी के दिन भी कॉपियों की जांच की। कॉपी जांचने का काम 99 प्रतिशत पूरा हो चुका है।
अब रिजल्ट बनाने की तैयारी शुरु
मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रिजल्ट (MP Board Result 2024) बनाने की तैयारी शुरु कर दी है।
बता दें कि 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 20 मार्च के बीच हुई थी। वहीं 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 20 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।
15 लाख स्टूडेंट को रिजल्ट का इंतजार
10वीं-12वीं कक्षा के 15 लाख स्टूडेंट को एमपी बोर्ड के रिजल्ट (MP Board Result 2024) का इंतजार है।
9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने इस साल 10वीं की परीक्षा दी थी। करीब 6 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें: MP News: एमपी के 10 वकीलों पर एक महीने के प्रतिबंध वाले HC के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, जानें क्या है मामला
इन स्टूडेंट को मिलेंगे बोनस अंक
एमपी बोर्ड ने कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स को बोनस मार्क्स देने का फैसला लिया है।
MP Board Result: बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन खत्म, जानें कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, इन्हें मिलेंगे बोनस अंक#MPNews #MPBoard #MPBoardResult #MPBoardResult2024 #MPBreakingNews @schooledump @udaypratapmp
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/F0STKYKkh4 pic.twitter.com/V7B7tZKVeU
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 12, 2024
दरअसल, एमपी बोर्ड 12वीं के मैथमेटिक्स और केमिस्ट्री विषयों के प्रश्न पत्रों में कुछ गलती थी।
इसके बाद ही एमपी बोर्ड (MP Board of Secondary Education) ने मैथ और केमिस्ट्री का पेपर देने वाले स्टूडेंट्स को बोनस के तौर पर 2 मार्क्स देने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें: RGPV घोटाला: पिपरिया में ABVP की बैठक से लेकर रायपुर में पूर्व VC की गिरफ्तारी तक, जानें 55 दिनों में कब क्या हुआ
इस तारीख तक आ सकता है रिजल्ट
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स अभी तक सेल्फ इवैल्युएशन कर चुके होंगे।
अब इंतजार है तो रिजल्ट (MP Board Result 2024) का। 22 अप्रैल तक रिजल्ट तैयार हो जाएगा।
एमपी बोर्ड इस माह के अंतिम सप्ताह में बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट जारी कर सकती है।