MP Board Result 2022 : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। कॉपियों के मूल्यांकन करके शिक्षकों द्वारा कॉपियां के नंबर मंडल की साइट पर तुरंत अपलोड किए जा रहे है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह यानि 20 अप्रैल के आसपास रिजल्ट जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 और 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की थी। हालांकि बोर्ड ने अभी तक परिणामों की घोषणा के लिए किसी भी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है।
आपको बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 18 लाख छात्र शामिल हुए थे। इसमें 10वीं में 10 लाख से ज्यादा और 12वीं में 7 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए। 30000 नियुक्त शिक्षकों द्वारा कॉपी मूल्यांकन का काम जिला स्तर पर तेजी से चल रहा है और मूल्यांकन के बाद मूल्यांकनकर्ता तत्काल कॉपी के नंबर मंडल की वेबसाइट पर दर्ज कर रहे है, ऐसे में संभावना है कि अप्रैल के पहले सप्ताह तक कॉपियों का मूल्याकंन पूरा हो जाएगा और अप्रैल के आखरी सप्ताह तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
ऐसे कर सकते है चेक
आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in पर जाएं।
10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणाम 2022 पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर और जन्मतिथि का प्रयोग करें।
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे स्क्रीन पर आ जाएंगे।
एमपी बोर्ड 10 वीं, 12 वीं के स्कोर कार्ड डाउनलोड करें, प्रिंट आउट लें।