Advertisment

MP Board Exam Leak : परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पेपर लीक, परीक्षा केंद्र पहुंचे कलेक्टर, केंद्र किया सुरक्षित, जांच के आदेश

MP Board Exam Leak : एमपी में कक्षा 10 वीं का साइंस का पेपर लीक, केंद्र पहुंचे कलेक्टर, परीक्षा केंद्र किया सुरक्षित, जांच के आदेश mp-board-paper-leak-science-paper-of-class-10th-leaked-in-mp-collector-reached-the-examination-center-made-the-examination-center-safe-orders-for-investigation-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Board Exam Leak : परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पेपर लीक, परीक्षा केंद्र पहुंचे कलेक्टर, केंद्र किया सुरक्षित, जांच के आदेश

मुरैना। MP Board Paper Leak  एमपी बोर्ड हाई स्कूल में परीक्षाओं में पेपर लीक होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। mp breaking news आज यानि 20 मार्च को एक बार फिर कक्षा 10 वीं का साइंस का पेपर लीक हो गया है। जी हां मुरैना में ये पेपर लीक होने से प्रशासन हरकत में आ गया है। आपको बता दें कलेक्टर ने हाईस्कूल परीक्षा सेंटर पर छापामार कार्रवाई की है। यहां पेपर आउट होने की खबर मिल रही थी। जिसके बाद जौरा तहसील के सेंट्रल एकेडमी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। प्रशासन सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी भी यहां मौजूद थे। जिसके बाद आनन—फानन में परीक्षा केंद्र को किया पूरी तरह सुरक्षित कर दिया गया है। कलेक्टर अंकित अस्थाना ने शिक्षा अधिकारियों को दिए जांच के आदेश , आज हाईस्कूल का विज्ञान विषय का था पेपर , पेपर तक किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं।

Advertisment

अधिकारियों का जांच के आदेश —MP Board Paper Leak 
10वीं का साइंस का पेपर लीक होने की खबर से एक बार फिर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें मुरैना में आज कक्षा 10 वीं का साइंस का पेपर था। परीक्षा शुरु होने से 30 मिनट पहले सांइस का पेपर लीक हो गया। जिसके बाद सेंट्रल एकेडमी परीक्षा केंद्र पर कलेक्टर अंकित अस्थाना पहुंचे हैं। इनके साथ प्रशासन सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद हैं। यहां परीक्षा केंद्र को किया पूरी तरह सुरक्षित करके शिक्षा अधिकारियों को जांच के आदेश दे दिए हैं।

पेपर लीक मामले को लेकर पीसी शर्मा का बड़ा बयान —
मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले को लेकर कांग्रेस विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लाई। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि पेपर लीक मामला बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है इसको लेकर कांग्रेस विधानसभा में विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया है।

शिक्षक और अधिकारी हुए थे निलंबित —
आपको बता दें इस मामले में बीते दिन करीब 10 से ज्यादा शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया था। इतना ही नहीं इस मामले में रायसेन और खंडवा से भी टेलीग्राम ग्रुप के लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई के बाद इस ग्रुप को बंद कर दिया गया था।

Advertisment
MP Breaking News morena collector morena news MP Board Exam 2023 MP Board Exam Leak
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें