Advertisment

MP Board Paper Leak : एमपी बोर्ड परीक्षा लीक मामले में बड़ी सफलता, पुलिस के हत्थे चढ़ी गैंग, पूछताछ जारी

MP Board Paper Leak : एमपी बोर्ड परीक्षा लीक मामले में बड़ी सफलता, पुलिस के हत्थे चढ़ी गैंग, पूछताछ जारी mp-board-paper-leak-big-success-in-mp-board-exam-leak-case-hathegiri-gang-of-police-inquiry-continues-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Board Paper Leak : एमपी बोर्ड परीक्षा लीक मामले में बड़ी सफलता, पुलिस के हत्थे चढ़ी गैंग, पूछताछ जारी

भोपाल। MP Board Paper Leak एमपी से बड़ी खबर सामने आ रही है। mp board exam 2023  जिसमें एमपी बोर्ड एग्जाम 2023 के पेपर लीक मामले में भोपाल पुलिस द्वारा गैंग से जुडे कई लोगों की गिरफ्तारी की गई है। जिनसे अभी भोपाल क्राइम ब्रांच और साइबर टीम की पूंछताछ कर रही है। आपको बता दें इस महीने यानि 1 मार्च से कक्षा 10 वी और 2 मार्च से कक्षा 12 वीं के पेपर शुरू हो चुके हैं। जिसके बाद से लगातार एक के बाद पेपर लीक होने की खबरें सामने आ रही ​​थी।

Advertisment

आपको बता दें इस मामले में गैंग के सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। MP Board Paper Leak जिसमें रायसेन, खरगोन, सतना में भी कार्रवाई की गई है। इन लोगों से क्राइम ब्रांच की पूछताछ जारी है। सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने जा रही है। सायबर क्राइम पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तारी की है। आपको बता दें इसके बाद भोपाल सायबर टीम को ये बड़ी सफलता मिली है।बीते दिनों इस मामले में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा एक्शन लेते हुए क्राइम ब्रांच में एफआईदर्ज कराई गई थी।

मंत्रियों के बयान आए थे सामने — MP Board Paper Leak 
वहीं शुक्रवार को मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में शिवराज सरकार के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि पेपर लीक की खबर अफवाह है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पेपर फर्जी है। उन्होंने कहा था कि फर्जी पेपर वायरल करने वाले और पेपर बेंचने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। हालांकि इस पर कई नेताओं की बयानबाजी भी सामने आई थी। जिसमें कांग्रेसी नेता पीसी शर्मा ने भी कहा था​ कि पेपर लीक का यदि मैं भ्रम फैला रहा हूं तो मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज हो। इंग्लिश का पेपर भी पूरा लीक हुआ। भ्रष्टाचार चल रहा है। अधिकरियों को निलंबित किया। इसका मतलब पेपर लीक हुआ हैं। स्कूल शिक्षा विभाग पेपर बेंच रहा है।

​अधिकारी हुए थे निलंबित —
इस मामले में शुक्रवार को शिक्षा मंडल ने 9 केंन्द्राध्यक्ष और एक सहायक केंन्द्राध्यक्ष को निलंबित कर दिया था। विभाग ने परीक्षाओं की गोपनीयता और विश्वनीयता में बरती लापरवाही के आरोप में निलंबन की कारवाई की थी। लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने निलंबन के आदेश जारी किए थे।

Advertisment
today mp hindi news mp board paper leak mp board exam big breaking news mp hindi big news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें