/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Board-MASHIM-Time-Table-2025.webp)
MP Board MASHIM Time Table 2025
हाइलाइट्स
- दिसंबर में हो रही अर्धवार्षिक परीक्षा
- इस बार डीपीआई ने बदला कार्यक्रम
- फरवरी के फस्ट वीक में बोर्ड परीक्षा
MP Board MASHIM Schedule Time Table 2025 Details Update: मध्यप्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं का शेड्यूल बदल गया है।
लोक शिक्षण संचालनालय ने 9 से 12वीं तक की दो प्रमुख परीक्षाओं को जल्द से जल्द कराने का निर्णय लिया है। हालांकि, इससे वार्षिक परीक्षा के लिए छात्रों को पढ़ाई का लंबा टाइम मिल जाएगा। जिसको लेकर गुरुवार को परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी किया गया है।
लोक शिक्षण संचालनालय के निर्णय के मुताबिक, कक्षा 9वीं से 12 तक की अर्धवा​र्षिक की सभी परीक्षाएं नवंबर से कराई जाएगी। पिछले साल तक यह परीक्षा दिसंबर से आयोजित की जा रही थी। इसके बाद प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी। जिसको लेकर गुरुवार को बैठक हुई। जल्द परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी होगा।
फरवरी के पहले सप्ताह से बोर्ड परीक्षा
मध्य प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल अगस्त में ही जारी किया जा चुका है। जिसके मुताबिक, इस बार फरवरी के पहले सप्ताह से परीक्षा शुरू हो जाएंगी। पिछले सालों तक यह परीक्षा के फरवरी के मध्य सप्ताह से कराई जाती रही है, पिछले सालों की तुलना में इस बार लगभग 15 दिन पहले परीक्षा शुरू होंगी। इसी को देखते हुए, इस बार अर्धवार्षिक (छमाही) और प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी एक महीने पहले आयोजित की जाएंगी।
जानें क्यों बदला टाइम-टेबल
राष्ट्रीय शिक्षा नीति की वजह से परीक्षाओं को जल्द कराया जा रहा हैं। फरवरी में मुख्य परीक्षा होगी और जून में दूसरी परीक्षा होने की संभावना है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, स्कूलों को अक्टूबर अंत तक 50 से 60 प्रतिशत पाठ्यक्रम पूरा करने का निर्देश दिए हैं, ताकि नवंबर की अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम बेहतर हो।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Private School Protest:भोपाल निजी स्कूल संचालकों का प्रोटेस्ट, RTE के रीइंबर्समेंट की मांग, भूख हड़ताल की चेतावनी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Private-School-Protest-2.webp)
Bhopal Private School Protest: शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अध्ययनरत छात्रों की फीसपू्र्ति की मांग को लेकर भोपाल में प्रोटेस्ट हुआ। आरटीई के रीइंबर्समेंट के भुगतान की मांग को लेकर भोपाल राज्य शिक्षा केंद्र परिसर में बैठ गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें