Advertisment

MP BOARD : 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर, गलत प्रश्नों में दिए जा रहे बोनस नंबर

10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर, गलत प्रश्नों में दिए जा रहे बोनस नंबर, जानिए किस हिसाब से दिए जा रहे नंबर mp-board-good-news-for-10th-and-12th-students-bonus-numbers-being-given-in-wrong-questions

author-image
Abhishek Tripathi
MP BOARD : 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर, गलत प्रश्नों में दिए जा रहे बोनस नंबर

भोपाल। इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। इस साल के सभी परीक्षार्थियों को बोनस नंबर दिए जाएंगे। दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने 10वीं व 12वीं परीक्षार्थियों के लिए घोषणा की है। इस संबंध में मूल्याकंन केंद्रों और जिला शिक्षा अधिकारी को पहले ही दिशा-निर्देश भेद दिए गए हैं। जिसका सभी परीक्षार्थियों को फायदा मिलेगा।

Advertisment

माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार 10वीं के गणित के पेपर में छह सवाल गलत पूछे गए थे। वहीं 12वीं के रसायनशास्त्र, भौतिकी, जीव विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन,जीव विज्ञान के साथ दो और विषयों पर के पेपर में गलत सवाल पूछे गए थे।

इस तरह दिए जाएंगे बोनस अंक

कक्षा 10वीं में- 

गणित विषय में प्रश्न एक में 1, प्रश्न 2 में 4 और 5, प्रश्न 4 में 1 और 2 गलत है। वहीं प्रश्न 5(3) में 1-1 नंबर दिया जाएगा।

कक्षा 12वीं में-
1. रसायनशास्त्र विषय में प्रश्न क्रमांक 12 में अथवा का प्रश्न पाठ्यक्रम के हिसाब से नहीं पूछा गया था। इसके साथ ही प्रश्न क्रमांक 17 का अथवा का (2) गलत था। इन प्रश्नों को हल करने वाले विद्यार्थियों को निर्धारित नंबर दिए जाएंगे।
2. भौतिकी विषय में प्रश्न क्रमांक 1 का (ई), प्रश्न क्रमांक 2 (2) व प्रश्न क्रमांक 16 है। इसमें प्रश्न 16 तीन नंबर का है।
3. जीवविज्ञान विषय में उत्तर क्रमांक 2 के 7 के उत्तर में 10% के स्थान पर 90% पढ़ते हुए मूल्यांकन किया जाएगा। इसके साथ ही उत्तर क्रमांक 3 (7) के उत्तर में यूकेलिप्टस का पौधा के अतिरिक्त केले का पौधा लिखने पर भी नंबर दिया जाएगा।
4. व्यवसाय अध्ययन विषय में प्रश्न क्रमांक 1(6) हटाए हुए पाठ्यक्रम से दिया गया था। इसमें सभी को एक नंबर बोनस के रूप में दिया जाएगा।
5. पशुपालन आफ हस्बेंड्री एंड मिल्क ट्रेड : पांच प्रश्न गलत हैं, जिसमें बोनस नंबर दिए जाएंगे।
6. हिंदी विषय में वस्तुनिष्ठ प्रश्न में प्रश्न क्रमांक 2(4) का सही उत्तर कम लिखा गया है। इसके स्थान पर सही उत्तर पढ़ते हुए मूल्यांकन किया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़े : लड़कियों को बहुत पसंद आ रही ये स्मार्टवॉच

यह भी पढ़े : Camera : 9 हजार से भी कम कीमत में खरीदे धासू कैमरा, जानिए इसके स्पेसिफिकेशन

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें