/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Board-Exams-1.jpg)
हाइलाइट्स
10वीं की 5 और 12वीं की 6 फरवरी से बोर्ड परीक्षा
नकल रोकने शिक्षा विभाग के खास इंतजाम
17 लाख से ज्यादा छ़ात्र-छात्राएं शामिल होंगी
छात्र छात्राओं को काउंसलर दे रहे टिप्स
भोपाल। MP Board Exams: मध्य प्रदेश में 5 फरवरी से 10वीं और 6 फरवरी से 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं(MP Board Exams) शुरू हो रही हैं। वहीं 10वीं का आखिरी पेपर 28 फरवरी और 12वीं का 5 मार्च को होगा। ऐसे में बच्चों को तनाव मुक्त करने और काउंसलर्स कर टिप्स देने के लिए टोल फ्री नंबर 18002330175 जारी किया है।
कउंसलिंग के लिए तीन शिफ़्ट में हेल्पलाइन संचालित हो रही। छात्र कभी कॉल की तनाव दूर करने,परीक्षा(MP Board Exams) तैयारी और सिलेबस संबंधित सवाल पूछ सकते हैं। हेल्पलाइन नबंर पर रोज़ाना 1 हज़ार अधिक कॉल पहुंच रहे हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा(MP Board Exams) के दौरान कोई भी शिक्षक छुट्टी नहीं ले सकेगा। इसके साथ एस्मा एक्ट लागू किया गया। जिसके चलते शिक्षक परीक्षा के समय धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं।
संबंधित खबर- MP Board Exams: एमपी में इस दिन होगी 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा, टाइम टेबल हुआ जारी
नकल रोकने के लिए खास इंतजाम
परीक्षा में नकल रोकने के लिए विभाग ने खास तैयारी की है। परीक्षा से एक घंटे पहले छात्रों को केंद्र पर पहुंचना होगा। यहां जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। पेपर लीक और परीक्षा में नकल रोकने के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि और पुलिसकर्मी नियुक्त किए जाएंगे।
परीक्षा में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी
इस बार छोत्रों को परीक्षा में सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं दी जाएगी। विभाग की नई गाइडलाइन के अनुसार वोकेशनल और संस्कृत विषय के लिए 20 पेज की कॉपी। जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए 10वीं के विद्यार्थियों को 8 पेज और 12वीं के विद्यार्थियों को 12 पेजों की कॉपी दी जाएगी। वहीं गणित के लिए 32 पन्नों की ग्राफ कॉपी भी दी जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें