Advertisment

MP Board Exam: इस साल होंगी स्कूली छात्रों की परीक्षाएं! शिक्षा मंडल ने शुरू की तैयारी, नए पैटर्न के आएंगे प्रश्नपत्र!

MP Board Exam: इस साल होंगी स्कूली छात्रों की परीक्षाएं! शिक्षा मंडल ने शुरू की तैयारी, नए पैटर्न के आएंगे प्रश्नपत्र!mp-board-exam-this-year-the-examinations-of-school-students-will-be-held-education-board-started-preparations-this-year-new-pattern-question-papers-will-come

author-image
Bansal News
MP Board Exam: इस साल होंगी स्कूली छात्रों की परीक्षाएं! शिक्षा मंडल ने शुरू की तैयारी, नए पैटर्न के आएंगे प्रश्नपत्र!

भोपाल। कोरोना महामारी के बाद सबसे ज्यादा असर शैक्षणिक सत्रों पर पड़ा है। बीते सत्र में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रचंड दौर में छात्रों की परीक्षाएं नहीं ली गईं थी। इसी को लेकर अब बोर्ड इस साल परीक्षाएं कराने के लिए तैयारी में जुट गया है। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी जिलों से परीक्षा केंद्रों की सूची भी मांग ली है। इस बार हर जिले में 15 फीसदी तक ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं। इसका उद्देश्य कोरोना नियमों का पालन करना है। इसके साथ ही माशिमं ने सत्र 2021-22 से 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव किया है। इस सत्र के प्रश्नपत्र में 40 फीसद अंकों के ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। अंकों की संख्या में यह पिछले साल से बढ़ोत्तरी होगी। अभी तक परीक्षा में केवल 25 प्रतिशत अंकों के ही सवाल पूछे जाते थे। नए पैटर्न पर अभी हाल ही में नौवीं से बारहवीं की तिमाही परीक्षा भी ली गई, ताकि विद्यार्थी पहले से ही बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार हो जाएं। बता दें कि बीते सत्र की परीक्षा कोरोना महामारी के कारण नहीं हो पाई थी। इस साल शिक्षा मंडल परीक्षा कराने के लिए तैयारियों में जुट गया है।

Advertisment

कोरोना नियमों का करना होगा पालन

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए इस बार 15 प्रतिशत तक ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं। इसके साथ ही मंडल द्वारा भौतिक सत्यापन भी कराया जाएगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने एक टीम बनाई है। यह टीम सभी स्कूलों में जाकर कोरोना नियमों के पालन की जांच करेगी। यह टीम हर केंद्र पानी, टॉयलेट, कंप्यूटर और सैनेटाइजेशन की व्यवस्था की जांच करेगी। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना के सभी जरूरी नियमों के पालन कराएगी। अब इस साल छात्रों को परीक्षा देने के लिए भी तैयार किया जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण बीते सत्रों में ऑफलाइन कक्षाएं नहीं लग पाईं थी। वहीं अब स्कूल खोल दिए गए हैं।

hindi news madhya pradesh bhopal madhya pradesh news mp board mp board 12th exam mp board exam MP Board Exam News MP Board NEWS mp board exam 2021 10th and 12th exam preparation starts 12th mp board exam 2022 MP Board 10th Exam MP Board 10th-12th Exam mp board 12th exam 2022 mp board 12th exam news 2022 mp board exam latest news 2022 mp board exam news 2021 today mp board exam news 2022 mp board mpbse 12th exam update mp board new update 2021 mp board news today mp board pre board exam 2022 mp board pre board exam date mpbse board exam 2022 mpbse board exam news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें