भोपाल। एमपी बोर्ड की परीक्षाएं अभी जारी हैं। लेकिन इनके पूरी होने के बाद रिजल्ट में देरी न हो इसके लिए बोर्ड द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जी हां माध्यमिक शिक्षा मंडल इसे जल्द घोषित करने की तैयारी में जुट गया है।
30 हजार शिक्षकों की लगेगी ड्यूटी —
आपको बता दें एमपी बोर्ड का रिजल्ट जल्द घोषित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 30 हजार शिक्षकों की टीम की तैयार की है। जिसमें ये शिक्षकों की टीम कॉपियों का मूल्यांकन करेंगी।
कब से शुरू होगी जांच —
प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्च के पहले सप्ताह से कॉपियों की जांच शुरू हो जाएगी। मूल्यांकन केंद्रों पर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। केंद्रों पर करीब 18 लाख छात्रों की एक करोड़ कॉपियां चेक की जाएंगी। 1 दिन में शिक्षक न्यूनतम 30 और अधिकतम 45 कॉपियां जांच सकेंगे। सुबह 9:30 बजे से मूल्यांकन शुरू होगा।
Advertisements