Advertisment

MP Board Exam Result Date Live Update 2022 : 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट, तय हो सकती है बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की तारीख

MP Board Exam Result Date Live Update 2022 : 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट, तय हो सकती है बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की तारीख mp-board-exam-result-date-live-update-2022-big-update-regarding-10th-and-12th-results-the-date-of-result-of-board-exam-may-be-decided-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Board Exam Result Date Live Update 2022 : 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट, तय हो सकती है बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की तारीख

भोपाल। एमपी बोर्ड परीक्षा​र्थियों से MP Board Exam Result Live Update 2022 जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें प्राप्त जानकारी के अनुसार रिजल्ट की डेट को लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। जिसके बाद इसकी तारीख तय की जा सकती है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट माह के आखिरी सप्ताह में आ सकता है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मई में कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं। आपको बता दें स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद 5 मार्च से कॉपियों की चेकिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि इसके कंफर्म डेट को लेकर कुछ क्लीयर नहीं है ​लेकिन मई में रिजल्ट आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Advertisment

इस तरह चल रही है चेंकिंग —
इस मूल्यांकन में 28 फरवरी तक हो पूरी हो चुकी दोनों परीक्षाओं की कापियां चेक की जा रही है। दो चरणों में चल रही कॉपियों की चेकिंग के लिए 30 हजार शिक्षकों की टीम बनाई गई है। मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को मंडल ने सबसे खराब और सबसे अच्छे अंक लाने विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

पहले चरण में इतनी कॉपी होंगी चेक —
आपको बता दें मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में करीब 60 लाख कॉपियो का मूल्यांकन किया जाएगा। तो वहीं अभी यानि मार्च में होने वाले पेपरों की कापियों की चेकिंग दो दिन बाद यानि 16 मार्च से शुरू होगी। खास बात ये है कि मूल्यांकन जिला स्तर पर किया जाएगा। कॉपियों के चेक होने के बाद रिजल्ट तैयार किया जाएगा। इस संबंंध में बोर्ड ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 10वीं-12वीं का मई तक रिजल्ट आने की संभावना है।

30 हजार शिक्षकों की लगेगी ड्यूटी —
आपको बता दें एमपी बोर्ड का रिजल्ट जल्द घोषित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 30 हजार शिक्षकों की टीम की तैयार की है। जिसमें ये शिक्षकों की टीम 1 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे।

Advertisment

शुरू हुई जांच —
मूल्यांकन केंद्रों पर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। केंद्रों पर करीब 18 लाख छात्रों की एक करोड़ कॉपियां चेक की जाएंगी। 1 दिन में शिक्षक न्यूनतम 30 और अधिकतम 45 कॉपियां जांच सकेंगे। सुबह 9:30 बजे से मूल्यांकन शुरू होगा।

इतने मिलेगा पैसा —
(MP School Education Department) मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को 10वीं की प्रति कापी जांचने पर 12 रुपये और 12वीं के लिए 13 रुपये के साथ प्रतिदिन आने-जाने का भत्ता मिलेगा। इस समय मूल्यांकन के दौरान केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी। विद्यार्थियों का नुकसान न हों इसलिए कक्षा 12वीं की कॉपियां बड़ी सावधानी और सतर्कता के साथ चेक की जाएंगी। इतना ही नहीं मूल्यांकर्ताओं को मंडल (MPBSE) ने सबसे खराब और सबसे अच्छे अंक लाने विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

इन विद्यार्थियों की कॉपियां होंगी दोबारा चेक —
1 भी नंबर भी पाने वाले या 90 फीसदी अंक पाने वाले वि​द्यार्थियों की कॉपियां दोबारा चेक की जाएंगी। वहीं एक या दो अंक से किसी विषय में विशेष योग्यता या प्रथम श्रेणी की पात्रता से वंचित होने वाले परीक्षार्थियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें