Advertisment

MP Board Exam MPBSE 2023 : 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर, एक्जाम से ऐन पहले बदल गए परीक्षा के नियम, आवेदन संशोधन की तारीख भी बढ़ी

MP Board Exam MPBSE 2023 : 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर, एक्जाम से ऐन पहले बदल गए परीक्षा के नियम, आवेदन संशोधन की तारीख भी बढ़ी mp-board-exam-mpbse-2023-important-news-for-10th-12th-students-exam-rules-changed-just-before-the-exam-application-revision-date-also-extended-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Board Exam MPBSE 2023  : 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर, एक्जाम से ऐन पहले बदल गए परीक्षा के नियम, आवेदन संशोधन की तारीख भी बढ़ी

भोपाल। MP Board Exam MPBSE 2023 एमपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए एक जरूरी खबर है। जिसमें उन्होंने मंडल द्वारा एक और मौका दिया जा रहा है। आपको बता दें 1 मार्च से कक्षा 10 वीं की और 2 मार्च से कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। ऐसे में ऐन पहले माशिमं द्वारा विद्यार्थियों को आवेदन में संशोधन के लिए एक और मौका देते हुए इसकी तारीख बढ़ा दी गई है। जिसके बाद अब विद्यार्थी 18 फरवरी की जगह 26 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इतना ही नहीं

Advertisment

जारी किया आदेश — MP Board Exam MPBSE 2023
आपको बता दें माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल से जारी आदेश में लिखा गया है मण्डल द्वारा वर्ष 2023 की परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा आवेदन पत्र में विषय संशोधन के लिए 18 फरवरी 2023 तक तिथि में वृद्धि की गई थी। लेकिन छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए विषय संशोधन हेतु दिनांक 26 फरवरी 2023 तक अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है। परीक्षा केन्द्र पर संशोधन की अनुमति नहीं होगी।

कोविड के कारण बीते वर्ष ज्यादा थे सेंटर — MP Board Exam MPBSE 2023
आपको बता दें बीते साल के परीक्षा सेंटरों की बात करें तो राजधानी में 30 तो पूरे प्रदेश में 136 सेंटर इस बार की अपेक्ष ज्यादा थे। पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 4 हजार से अधिक परीक्षा केंन्द्र बनाए गए थे। 2020 के मुकाबले 2021 में प्रदेश में 136 और राजधानी में 30 सेंटर ज्यादा बनाए गए थे।

इस बार चार सेट में आएगे पेपर — MP Board Exam MPBSE 2023
जानकारी के अनुसार इस बार आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में इंटर की परीक्षा 4 सेटों में की जा रही है। यानि परीक्षा के लिए इस बार कुल चार सेट होंगे। जिसे A,B,C और D होंगे। तो वहीं उत्तर पुस्तिकाओं में पेजों की संख्या भी बढ़ाकर 20 पेज से 32 कर दी गई है। इसे लेकर के माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education)ने अपना दिशा निर्देश जारी कर दिया है।

Advertisment

परीक्षा में स्टूडेंट की संख्या MP Board Exam MPBSE 2023

2022-23 19 लाख
2021-22 17.90 लाख
2020-21 17.32 लाख
2019-20 19.39 लाख
2018-19 18.59 लाख

publive-image

MP Breaking News MPBSE mp school education today mp news MP Board Exam MPBSE 2023 :
Advertisment
चैनल से जुड़ें