भोपाल। मध्यप्रदेश के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल लोक शिक्षण संचालनालय ने 10वीं और 12वीं के वार्षिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड Admit cardजारी करने की तारीख घोषित कर दी है। इसके साथ ही छात्रों को एडमिट कार्ड Admit cardमें संशोधन करने के लिए आखरी मौका दिया गया है।
इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड
कक्षा 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 25 जनवरी को जारी किया जाएगा। छात्र MPBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने सरकारी और निजी स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए रेगुलर-निजी छात्रों के प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर उसे 31 जनवरी तक संशोधित करने को कहा है।
जारी है प्री- बोर्ड परीक्षा
10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। परीक्षाएं टेक होम पैटर्न से आयोजित की जा रही है।
10वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से 28 जनवरी तक आयोजित होंगी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 20 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी।
ये हैं नियम
परीक्षाएं टेक होम पैटर्न से आयोजित की जा रही है जिसमें छात्रों और सभी शिक्षकों को कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा, छात्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा के एक दिन पहले उपलब्ध करवाए गए। इसके साथ ही उपलब्ध कराए गए प्रश्न-पत्रों की उत्तर पुस्तिकाएँ आगामी प्रश्न पत्र प्राप्ति के दिन पहले जमा करने हैं। कोरोना को देखते हुए विद्यार्थी को एक साथ 2 से 3 प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। 10वीं के छात्रों को उत्तर पुस्तिकाएं 28 जनवरी तक वहीं 12वीं के छात्रों को उत्तर पुस्तिकाएं 1 फरवरी तक जमा करना है। वहीं पुस्तिकाओं में हुई गलतियों को सुधारने के लिए विद्यार्थियों को 5 फरवरी तक का समय दिया जाएगा। इसके साथ सभी विद्यार्थियों को अलग-अलग समय में उत्तर पुस्तिकाएं देने के लिए स्कूल बुलाया जाएगा।