भोपाल। प्रदेश में 10 वीं और 12 वीं के छात्रों को परीक्षा में शामिल होने का आज आखिरी मौका है। दरअसल बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए एग्जॉम फॉर्म भरने की आज अंतिम तारीख है। यदि आप आज चूके तो परीक्षा से वंछित हो सकतेे हैं। आपको बता दें इस संबंध में पहले ही मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी कर दिए थे। एग्जॉम फॉर्म भरने के लिए 900 रुपए चुकाने होंगे।
तय समय पर होगी परीक्षा
मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होगी जो 10 मार्च तक जारी रहेंगी वहीं 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च तक होंगी। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक तय किया गया है। अधिक जानकारी के लिए छात्र अधिकारीक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जाकर देक सकते हैं।
22 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल
इस साल 10वीं-12वीं की परीक्षा में करीब 22 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। वहीं छात्रों की परीक्षा ऑफलाइन मोड से आयोजित की जाएगी। जहां परीक्षा केंद्रों में पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। परीक्षार्थी को सुबह 8.30 बजे उपस्थित होना जरूरी है। इसके बाद उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं मास्क लगाना अनिवार्य है।