Advertisment

MP Board Exam Date : बड़ी खबर! बदल गई बोर्ड परीक्षाओं की तारीख, MPBSE ने जारी की नई डेट

author-image
Preeti Dwivedi
MP Board Exam Date :  बड़ी खबर! बदल गई बोर्ड परीक्षाओं की तारीख, MPBSE ने जारी की नई डेट

भोपाल। MP Board Exam एमपी बोर्ड परीक्षार्थियों को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं अब 15 फरवरी की बजाय 1 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यह निर्णय मंडल की साधारण सभा की बैठक में लिया गया हैं आपको बता दें दसवीं-बारहवीं परीक्षा में 18 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।

Advertisment

इस कारण हो सकती हैं कैंसिल —
आपको बता दें इसी महीने यानि 3 अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी निर्देश में कक्षा 10 वीं और 12 वीं की तारीख तय कर दी गई थीं। जिसके अनुसार दो ही कक्षाओं की सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च 2023 के बीच आयोजित कराया जाना तय किया गया था। लेकिन इस तारीख पर माशिमं मंडल के सदस्यों द्वारा विरोध जताया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि सदस्यों के अनुसार फरवरी तक न तो कोर्स कंप्लीट हो पाता है और
न ही विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए समय मिलता है। इसलिए ये परीक्षाएं मार्च में ही कराई जाएं। सदस्यों के इस प्रस्ताव पर साधारण सभा बैठक हुई। जिसमें 1 मार्च से परीक्षा शुरू करवाने का निर्णय ले लिया गया है। यानि ये परीक्षाएं 1 मार्च से परीक्षा शुरू होने से फरवरी में प्रैक्टिकल की परीक्षाएं संपन्न करवाई जाएगी। मंडल द्वारा परीक्षा विस्तृत टाइम टेबिल जल्द घोषित किया जाएगा।

इसलिए आया फरवरी में परीक्षाओं का चलन —
आपको बता दें बीते सालों में कोरोना काल में चूंकि परीक्षार्थी घर पर थे। उस समय में मंडल द्वारा कक्षा दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित करा रही थीं। इसी क्रम में मंडल द्वारा इस बार भी पंद्रह फरवरी से परीक्षाएं शुरू की गई थीं।

अन्य परीक्षाओं के लिए मिल जाता था समय —
आपको बता दें यदि ये परीक्षाएं फरवरी में कराई जाती हैं तो ये मार्च तक समाप्त हो जाती हैं। इससे सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि विद्यार्थियों को नीट, जेईई जैसी परीक्षा की तैयारी करने के लिए समय मिल जाता था। लेकिन मार्च में परीक्षा शुरू होकर अप्रैल तक परीक्षा होने से विद्यार्थियों को नीट, जेईई जैसी परीक्षा के लिए अब पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा।

Advertisment

मध्य प्रदेश class mp board mp board 12th exam mp board exam MPBSE MP Board Exam News बोर्ड परीक्षा 10th 12th mp board news today timetable MP Board Exam 2023 10th 12th bhopal MPBSE Board Exam Date MP Board 2023 mp board 2023 exam date mp board exam 2023 class 10 mp board exam 2023 class 12 mp board exam 2023 datesheet mp board exam 2023 kab hoga mp board exam 2023 news mp board exam timetable mp board exams syllabus 2023 एमपीबीएसई टाइम टेबल बोर्ड एग्जाम डेट बोर्ड परीक्षाओं की तारीख
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें