Advertisment

MP Board Exam Date 2025: MP बोर्ड की 2nd परीक्षा के आवेदन का 11 जून को आखिरी मौका, फिर नहीं ​लिए जाएंगे applications

Madhya Pradesgh (MP) 12th and 10th Board Exam Date 2025 Update: माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकंडरी 12वीं और हाईस्कूल 10वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षा के लिए अब तक सिर्फ 65 फीसदी असफल छात्र ही आवेदन कर पाए हैं। ऐसे में एक बार फिर आवेदन की तारीख बढ़ाई गई है। 35 प्रतिशत असफल छात्र अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं। जिन्हें अब 11 जून तक आवेदन करना होगा।

author-image
sanjay warude
Madhya Pradesgh (MP) 12th and 10th Board Exam Date 2025 Update (1)

Madhya Pradesgh (MP) 12th and 10th Board Exam Date 2025 Update (1)

Madhya Pradesgh (MP) 12th and 10th Board Exam Date 2025 Update: माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकंडरी 12वीं और हाईस्कूल 10वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षा के लिए अब तक सिर्फ 65 फीसदी असफल छात्र ही आवेदन कर पाए हैं। ऐसे में एक बार फिर आवेदन की तारीख बढ़ाई गई है। 35 प्रतिशत असफल छात्र अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं। जिन्हें अब 11 जून तक आवेदन करना होगा। को आखिरी मौका

Advertisment

17 जून से शुरू होने वाली एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की दूसरी परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख पहली तारीख 25 मई तय की गई थी। आवेदन कम आने पर तारीख बढ़ाकर 31 मई, फिर 8 जून और अब 11 जून घोषित की गई है। अब तक 3 लाख 31 हजार आवेदन आ चुके हैं। जबकि 5 लाख 10 हजार छात्र असफल रहे हैं।

17 लाख छात्रों को नहीं मिली मार्कशीट

एमपी बोर्ड द्वारा एक महीने पहले 6 मई को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था। प्रदेश के करीब 17 लाख छात्रों को अब तक मार्कशीट का वितरण नहीं किया गया हैं। इनमें प्रदेश के करीब 5 लाख छात्रों की मार्कशीट दूसरी परीक्षा के बाद ही वितरित की जाएगी।

12वीं की 5 जुलाई, 10वीं की 26 जून तक परीक्षा

हाईस्कूल और हायर सेकंडरी कक्षाओं की दूसरी परीक्षा 17 जून से शुरू होगी। हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षा 5 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी। जबकि हाईस्कूल की परीक्षा 26 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। टाइम टेबल (time table) बोर्ड की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर भी देखे जा सकते हैं।

Advertisment

छुट्टी के दिन भी करा सकेंगे प्रायोगिक परीक्षा

बोर्ड की परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1400 केंद्र बनाए गए हैं। 17 से 25 जून के बीच प्रायोगिक परीक्षाएं होगी। जिसकी तारीख परीक्षार्थियों को अलग से दी जाएगी। खास बात यह है कि छुट्टी के दिन भी यह परीक्षा आयोजित की जा सकेगी।

जानें किस दिन, किस विषय की परीक्षा

MP Board 12th and 10th Board Exam Date 2025 Update

MP Board 12th and 10th Board Exam Date 2025 Update

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Indore Raja Sonam Case: सोनम के पिता हार्ट पेशेंट, इसलिए राजा से की अरेंज मैरिज, राज से कहा था विधवा होकर करूंगी शादी

Advertisment

Madhya Pradesh (MP) Indore Raja Raghuvanshi Sonam Raghuvanshi Case Follow Couple Latest News Update

Madhya Pradesh (MP) Indore Raja Raghuvanshi Sonam Raghuvanshi Case Follow Couple Latest News Update: इंदौर के राजा हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों ने हत्या कबूल कर ली है। सोनम के लवर राज कुशवाह से पूछताछ में पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, सोनम के पिता देवी सिंह हार्ट पेशेंट है इसलिए सोनम ने राजा से अरेंज मैरिज की। उसने अपने लवर राज कुशवाह से कहा था कि मैं तुमसे विधवा होकर शादी करूंगी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindinews bhopalnews MPBoardExamDate2025 10th12thSupplementaryExam MPBoardExam MadhyaPradesgh12th10th BoardExamDate2025Update MPBoardExam10th12th MPsupplementaryexam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें