/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/144-bhopal.jpg)
भोपाल। प्रदेश में कल (17 Feb )से एमपी बोर्ड एग्जाम MP Board Exam Update शुरू हो रहे हैं। विभाग द्वारा इसकी परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। तो वहीं एग्जाम को ध्यान में रखते हुए शहर में कल से धारा 144 लागू हो जाएगी। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इसके आदेश दे दिए हैं। बिना किसी व्यवधान के परीक्षाएं आयोजित की जा सकें इसके लिए कलेक्टर के ट्विटर एकाउंट द्वारा इसकी जानकारी दी गई है। आपको बता दें दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/mp-board-exam-1-353x559.jpg)
कोरोना संक्रमितों के लिए अलग से आइसोलेशन रूम —
आपको बता दें अगर कोई विद्यार्थी कोरोना संक्रमित है या उसके लक्षण हैं तो उनके लिए परीक्षा केंद्रों पर अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। ताकि वे निविर्घन रूप से दे सकेंगे।
राजधानी में इतने केंद्र —
आपको बता दें राजधानी में दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनाए गए कुल 104 परीक्षा केंद्रों में से 13 अतिसंवेदनशील व 6 संवेदनशील केंद्र हैं।
ये हैं अति संवेदनशील केंद्र —
अति संवेदनशील केंद्रों में शासकीय बालक कोटरा, शासकीय, महात्मा गांधी भेल, कन्या उमावि बरखेड़ी, बालक स्टेशन, सुल्तानिया कन्या शाहजहांनाबाद, बालक उमावि बैरागढ़, शासकीय उमावि कोहेफिजा, शा. उमावि बागसेवनिया, शा. मॉडल हाईस्कूल फंदा, हाईस्कूल गड़ाकला बैरसिया, मॉडल स्कूल टीटी नगर, गायत्री विद्या मंदिर हाईस्कूल, ब्लू र्ड बोर्डिंग स्कूल रूनाहा बैरसिया शामिल हैं।
ये हैं संवदेनशील केंद्र —
संवेदनशील केंद्रों में उमावि नजीराबाद, उमावि रूनाहा, उमावि ललरिया, हाईस्कूल इमलिया बैरसिया, चित्रांश विद्या निकेतन नजीराबाद व हाईस्कूल धमर्रा शामिल हैं।
कलेक्टर भोपाल श्री @AvinashLavania
की अपील
सभी अभिभावक अपने बच्चों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाएं
आज से युवाओं को लगाने जिले के स्कूलों में विशेष कैम्पों का आयोजन @CMMadhyaPradesh@healthminmp@JansamparkMP#JansamparkMPpic.twitter.com/hp3XRs9alV— Collector Bhopal (@CollectorBhopal) February 2, 2022
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें