/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/board.jpg)
भोपाल। मध्यप्रदेश के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल लोक शिक्षण संचालनालय ने सोमवार को 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार 10वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से 28 जनवरी तक आयोजित होंगी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 20 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जारी किए गए आदेश के अनुसार एग्जाम टेक होम पैटर्न में आयोजित होंगे।
कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
परीक्षाएं टेक होम पैटर्न से आयोजित होंगी जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा, छात्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा के एक दिन पहले उपलब्ध कराने को कहा गया है। वहीं कोरोना को देखते हुए विद्यार्थी को एक साथ 2 से 3 प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:MP School Close: सीएम शिवराज का बड़ा एलान, प्रदेश में 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
इस तरीख तक जमा करना हैं उत्तर पुस्तिकाएं
10वीं के छात्रों को उत्तर पुस्तिकाएं 28 जनवरी तक वहीं 12वीं के छात्रों को उत्तर पुस्तिकाएं 1 फरवरी तक जमा करना है। वहीं पुस्तिकाओं में हुई गलतियों को सुधारने के लिए विद्यार्थियों को 5 फरवरी तक का समय दिया जाएगा। इसके साथ सभी विद्यार्थियों को अलग-अलग समय में उत्तर पुस्तिकाएं देने के लिए स्कूल बुलाया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us