Advertisment

MP Board Exam Admit Card 2023 : एमपी बोर्ड परीक्षा​र्थियों के लिए जरूरी खबर, इस दिन से जारी होंगे रोल नंबर

MP Board Exam Admit Card 2023 : एमपी बोर्ड परीक्षा​र्थियों के लिए जरूरी खबर, इस दिन से जारी होंगे रोल नंबर mp-board-exam-admit-card-2023-important-news-for-mp-board-exam-candidates-roll-numbers-will-be-issued-from-this-day-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Board Exam Admit Card 2023 : एमपी बोर्ड परीक्षा​र्थियों के लिए जरूरी खबर, इस दिन से जारी होंगे रोल नंबर

भोपाल।MP Board Exam Admit Card 2023 एमपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए जरूरी खबर है। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड mp board के कक्षा 10 और 12 वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही हैं। 28 फरवरी को इसके खत्म होते ही 1 मार्च से कक्षा 12 वीं और 2 मार्च से कक्षा 10 वीं की लिखित परीक्षाएं wirtter exam शुरू हो जाएंगी। ऐसे में जानकारी आ रही है कि 25 फरवरी से इनके रोल नंबर roll no. जारी हो सकते हैं। एमपी में 149 केंद्रों पर संचालित होने वाली इस परीक्षा में 500 स्कूलों के करीब 90 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।

Advertisment

तैयारी जोरों पर — MP Board Exam Admit Card 2023
परीक्षा शुरू होने में महज 5 दिन बचे हैं। ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर भी तैयारी जोरों पर है।जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दल भेजकर निरीक्षण करवाया जाएगा। विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए रोल नंबर आवंटन की प्रक्रिया एक दो दिन शुरू होने के जानकारी अधिकारियों द्वारा सामने आ रही है। अधिकारियों की मानें तो 25 फरवरी से छात्र-छात्राएं रोल नंबर प्राप्त कर सकते है।

इसी कड़ी में सभी शासकीय हाईस्कूल और हाई सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्यों ने यह तय किया है कि परीक्षा के 4-5 दिन पहले ही परीक्षार्थियों के रोल नंबर दी जाएंगे। उनका मानना है कि परीक्षा के तनाव में विद्यार्थी रोल नंबर घर में कहीं भी छोड़ देते है। फिर वह परीक्षा वाले दिन परेशान होते है। फिर बिना रोल नंबर के परीक्षा केंद्र पहुंचकर सप्लीमेंट्री रोल नंबर की पर्ची मांगते हैं। सिर्फ इस स्थिति से बचने के लिए यह कदम उठाया है।

अब नहीं कर पाएंगे संशोधन — MP Board Exam Admit Card 2023
आपको बता दें यदि आप फार्म में संशोधन करने का सोच रहे हैं तो अब आपके पास इसके लिए मौका नहीं है। जी हां परीक्षा आवेदन में संशोधन की तिथि 18 फरवरी अंतिम तिथि थी। मंडल ने स्पष्ट कर दिया है। कि आवेदन में अगर अब कोई भी करेक्शन किया गया तो इसे मान्य नहीं किया जाएगा।

Advertisment
mp board mp breaking mp board 12th exam mp board exam MP Education MP Board 10th Exam MP Board Exam Admit Card 2023 :
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें