/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mpschoolteacher.webp)
MP Board Exam 2025: मध्यप्रदेश शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुछ दिन बचे हैं। ऐसे में अब टीचर्स अब अवकाश नहीं ले पाएंगे। बोर्ड एग्जाम को लेकर शासन ने एसेंशियल सर्विस एंड मेंटनेंस (एम्सा) लगाने का आदेश जारी किया है। एस्मा 15 फरवरी से 15 मई तक लागू रहेगा।
इस अवधि में एग्जाम ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारी, अधिकारी और अन्य स्टाफ छुट्टी नहीं ले पाएंगे। बोर्ड एग्जाम अति आवश्यक सेवा घोषित की गई है। वहीं, महाकुंभ में जाने के लिए और संतान पालन हॉलिडे के लिए जिला स्तर पर शिक्षक आवेदन कर रहे हैं। भोपाल में करीब 150 आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी के पास आए हैं।
5 फरवरी को कमिश्नर-कलेक्टरों की बैठक
स्कूल शिक्षा विभाग ने टीचर्स के अवकाश स्वीकृत नहीं करने के आदेश जारी किए हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर राज्य के सभी कमिश्नर और कलेक्टरों की बैठक 5 फरवरी को होगी।
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का एडमिट कार्ड जारी
माशिमंने कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जारी किए गए हैं। छात्र अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
स्टेप 1- एमपी बोर्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- होमपेज पर 'Examination/Enrollment Forms' लिंक पर क्लिक करना है।
स्टेप 3- अब एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- इसके बाद जरूरी डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
स्टेप 5- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
एमपी बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए जरूरी गाइडलाइन्स
एमपी बोर्डकी क्लास 10-12 परीक्षा की तारीख पहले ही घोषित हो चुकी है। डेटशीट के अनुसार, 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च तक संपन्न करवाई जाएंगी।
स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर जाएं। प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा हॉल में एंट्रेंस नहीं मिलेगा। छात्रों को 8.30 बजे तक एग्जाम सेंटर्स पर उपस्थित रहना होगा। सुबह 8.45 पर परीक्षा केंद्र के दरवाजे बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा के क्वेश्चन पेपर 8.55 बजे वितरित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें-
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्रों को परीक्षा में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी, जानें नई व्यवस्था
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/VyxhdaKZ-mpboardnewupdate-300x189.webp)
माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। इस बार छात्रों को मुख्य उत्तर-पुस्तिका में क्वेशन पेपर सॉल्व करना होगा। यह उत्तर पुस्तिका 32 पन्ने की होगी। अब तक 20 पेज की आंसर शीट दी जाती थी। उत्तर पुस्तिका के पहले पेज पर बार कोड लगा रहेगा। विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं मिलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें