Advertisment

MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों में लगेगा बारकोड, 13 मार्च से शुरू होगा मूल्यांकन

MP Board Exam 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में इस बार बारकोड प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है।

author-image
Kushagra valuskar
MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों में लगेगा बारकोड, 13 मार्च से शुरू होगा मूल्यांकन

MP Board Exam 2025

हाइलाइट्स
  • परीक्षाओं की आंसरशीट में बारकोड लगाया जा रहा है।
  • प्रदेश में 6 बारकोड सेंटर्स बनाए गए हैं।
  • 900 शिक्षक करेंगे आंसरशीट का मूल्यांकन।
Advertisment

MP Board Exam 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में इस बार बारकोड प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है। इस नई व्यवस्था के तहत, उत्तर पुस्तिकाओं पर बारकोड लगाकर मूल्यांकनकर्ताओं को स्टूडेंट्स की पहचान जाने से रोका जाएगा। इससे किसी भी प्रकार के पक्षपात की संभावना खत्म होगी।

बारकोड केंद्रों की स्थापना

इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए छह बारकोड केंद्र स्थापित किए गए हैं। ये केंद्र भोपाल, रीवा, जबलपुर, सागर और इंदौर में बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं को भेजकर उन्हें एक साथ मिलाया जाएगा और फिर बारकोड लगाया जाएगा। इसके बाद, 30-30 उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल बनाकर उन्हें समन्वयक केंद्रों पर भेजा जाएगा।

[caption id="attachment_773805" align="alignnone" width="763"]publive-image फोटो-एआई।[/caption]

Advertisment

मूल्यांकन प्रक्रिया में सख्ती

माशिमं की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य में इस बार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कार्य कराया जाएगा। साथ ही, उत्तर पुस्तिकाओं के मुख्य पृष्ठ पर ओएमआर शीट भरवाई गई है। समन्वयक केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं पर लगे बारकोड को स्कैन किया जाएगा।

मूल्यांकन की तिथियां और व्यवस्था

पहले चरण का मूल्यांकन 13 मार्च से शुरू होगा। एक मार्च तक जितने विषयों की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं, उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन इस चरण में किया जाएगा। अब तक हुए प्रश्नपत्रों की उत्तर पुस्तिकाएं संग्रह केंद्रों से जिला मुख्यालयों में स्थित मूल्यांकन केंद्रों में पहुंचने लगी हैं।

दूसरे चरण का मूल्यांकन 21 मार्च से शुरू होगा। इसके लिए करीब 40 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में करीब 17 लाख विद्यार्थियों की 90 लाख उत्तरपुस्तिकाओं को 45 दिनों में जांचना है।

Advertisment

[caption id="attachment_773807" align="alignnone" width="781"]publive-image फोटो-एआई।[/caption]

मूल्यांकनकर्ताओं की तैनाती

पहले चरण के मूल्यांकन के लिए करीब 5,000 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। विषयवार मूल्यांकनकर्ताओं की सूची तैयार की गई है। हाईस्कूल के 6 विषयों के लिए प्रत्येक विषय में करीब 60-60 शिक्षक तैनात किए गए हैं। वहीं, हायर सेकेंडरी के विषयों के लिए करीब 30-30 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

शिक्षकों का प्रशिक्षण

बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन से पहले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 11 मार्च को दो सत्रों में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मूल्यांकन प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाना है।

Advertisment

नर्मदापुरम जिले में परीक्षा की तैयारी

नर्मदापुरम जिले में 76 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इनमें कक्षा 10वीं के 15,622 और कक्षा 12वीं के 26,859 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हो चुकी है, जिसमें पहला पेपर हिन्दी का था। 21 मार्च को विज्ञान विषय का आखिरी पेपर होगा।

यह भी पढ़ें-

MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा पेपर लीक मामला, टेलीग्राम पर पांच चैनल चिह्वित

MP Board Exam 2025: 12वीं फेल ने टेलीग्राम पर एमपी बोर्ड के बेचे फर्जी पेपर, 100 से ज्यादा लोगों को लगाया चूना, गिरफ्तार

mp board exam mp board exam 2025 mpbse 10th 12th board exam evaluation barcode system mp board exam copy checking mpbse answer sheet with barcode
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें