/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/13-14-1.jpg)
भोपाल। एमपी बोर्ड ने मध्य प्रदेश में 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का टाईम टेबिल जारी कर दिया है, जिसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जारी तारीख के अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 27 मार्च 2023 तक किया जाएगा। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 1 अप्रैल तक किया जाना है। इस बीच परीक्षा में किसी तरह की कोई नकल न हो सके, इसके लिए भी तैयारियां कर ली गई हैं।
बता दें कि नकल रोकने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत महाविद्यालय और विश्वविद्यायल के परीक्षा सेंटर पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। एग्जाम सेंटर के सभी रूम में लगाए जाने वाले इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर परीक्षार्थी पर नजर रखी जाएगी। मंत्री मोहन यादव ने समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा में तैनात शिक्षकों की ड्यूटी के लिए परिवर्तित किया जाए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें