Advertisment

MP Board Exam 2023: एमपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा आज से, ये होगें बदलाव, नहीं कर पाएंगे नकल

MP Board Exam 2023: एमपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा आज से, ये होगें बदलाव, नहीं कर पाएंगे नकल mp-board-exam-2023-practical-examination-of-mp-board-from-today-these-changes-will-happen-will-not-be-able-to-copy

author-image
Preeti Dwivedi
MP Board Exam 2023: एमपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा आज से, ये होगें बदलाव, नहीं कर पाएंगे नकल

भोपाल। MP Board Exam 2023: एमपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। bhopal news आपको बता दें आज यानि 13 फरवरी से कक्षा 10 वी और 12 वीं कक्षाओं की प्रायोगिम परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इसके लिए स्कूलों द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आपको बता दें इस बार एमपी बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट के तहर कापियों पर बार कोड लगाया गया है तो वहीं मुख्य उत्तर पुस्तिकाओं में पेजों की संख्या भी कम कर दी गई है। आपको बता दें बोर्ड द्वारा इस बार 10 वीं के लिए 8 पन्ने और 12वीं के लिए 12 पन्नों की उत्तरपुस्तिका रहेगी। सभी स्कूलों को 28 फरवरी तक प्रायोगिक परीक्षा संपन्न करानी होगी।

Advertisment

मैन एक्जाम पर होगा असर — MP Board Exam 2023:
आपको बता दें आज से शुरू हो रही प्रायोगिक परीक्षाओं के रिजल्ट का असर पूरी रिजल्ट पर भी पड़ेगा। वो इसलिए क्योंकि रिजल्ट में इसके नंबर भी जुड़ जाते हैं। आपको बता दें प्रायोगिक परीक्षा हर वर्ष अनुसार इस बार भी विद्यार्थियों को अपने स्कूल में ही देनी होगी। हालांकि, परीक्षा के दौरान अलग-अलग स्कूल के शिक्षक भी मौजूद रहेंगे। वहीं, प्रायोगिक परीक्षा के अगले दिन से ही बोर्ड परीक्षा भी 1 मार्च से शुरू हो रही है।

किन विषयों की कॉपियों में लगेगा बार कोड MP 10th-12th Board Exam 2023: —

आपको बता दें माशिमं के अधिकारियों द्वारा मीडिया को जो जानकारी  MP Board Exam 2023: दी गई उसके अनुसार इस साल कक्षा 10 वीं के गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान में तथा कक्षा 12 वीं में अंग्रेजी विषय की उत्तरपुस्तिकाओं में बारकोड लागू किया गया है। आपको बता दें अभी तक होता यूं था कि कापियों पर स्टीकर लगाए जाते थे। जिसमें होता यूं था कि कोई भी इस स्टीकर निकाल देता था। इस गड़बड़ी को रोकने के लिए फिलहाल इस साल इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है। तो वहीं कॉपियों में एक्सट्रा पेज की बात करें तो इसके लिए बीते तीन साल की कॉपियों को लेकर अध्ययन किया गया। जिसमें ये पाया गया कि किसी भी छात्र द्वारा तीन से ज्यादा कॉपियां नहीं ली गई। आपको बता दें 12 पेज एक्सट्रा होने पर ये 4 अतिरिक्त कॉपियों के बराबर माना जाएगी।

Advertisment

MP 10th-12th Board Exam 2023 : बड़ी खबर! इस बार बोर्ड परीक्षाओं में नहीं मिलेगी अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका, लगेगा बार कोड

MP Breaking News mp hindi news MP Board NEWS MP Board Exam 2023 mp board 10th 12th prectical exam 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें