भोपाल। MP Board Exam 2023 Paper Leak Update एमपी बोर्ड के पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का एक बार फिर बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि कहीं भी कोई खामी नहीं है। कांग्रेस सरकार मामले को तूल दे रही है। इस मामले में हमारी पूरी कोशिश है कि जो भी इस संबंध में दोषी पाए गए हैं उन पर कार्रवाई की जाए। लेकिन इसी के साथ उन्होंने साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि अब दोबारा पेपर नहीं कराए जाएंगे।
गिरोह है सक्रिय — MP Board Exam 2023 Paper Leak Update
उन्होंने कहा कि राज्य में एक गिरोह सक्रिय है। जिनके द्वारा परीक्षाएं शुरू होने के बाद पेपर वायरल किए गए हैं। जिनका माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा तंत्र पर शक पैदा करना है। ताकि लोगों में ये मैसेज जाए कि पेपर लीक हुए हैं। लेकिन इसे लेकर अब सख्ती की जाएगी। इससे पहले ही 19 शिक्षकों को निलंबित किया जा चुका है।
आज भी हुआ था पेपर लीक — MP Board Exam 2023 Paper Leak Update
एमपी बोर्ड हाई स्कूल में परीक्षाओं में पेपर लीक होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। mp breaking news आज यानि 20 मार्च को एक बार फिर कक्षा 10 वीं का साइंस का पेपर लीक हो गया है। जी हां मुरैना में ये पेपर लीक होने से प्रशासन हरकत में आ गया है। आपको बता दें कलेक्टर ने हाईस्कूल परीक्षा सेंटर पर छापामार कार्रवाई की है। यहां पेपर आउट होने की खबर मिल रही थी। जिसके बाद जौरा तहसील के सेंट्रल एकेडमी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। प्रशासन सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी भी यहां मौजूद थे। जिसके बाद आनन—फानन में परीक्षा केंद्र को किया पूरी तरह सुरक्षित कर दिया गया है। कलेक्टर अंकित अस्थाना ने शिक्षा अधिकारियों को दिए जांच के आदेश , आज हाईस्कूल का विज्ञान विषय का था पेपर , पेपर तक किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं।
अधिकारियों का जांच के आदेश —MP Board Paper Leak
10वीं का साइंस का पेपर लीक होने की खबर से एक बार फिर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें मुरैना में आज कक्षा 10 वीं का साइंस का पेपर था। परीक्षा शुरु होने से 30 मिनट पहले सांइस का पेपर लीक हो गया। जिसके बाद सेंट्रल एकेडमी परीक्षा केंद्र पर कलेक्टर अंकित अस्थाना पहुंचे हैं। इनके साथ प्रशासन सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद हैं। यहां परीक्षा केंद्र को किया पूरी तरह सुरक्षित करके शिक्षा अधिकारियों को जांच के आदेश दे दिए हैं।
पेपर लीक मामले को लेकर पीसी शर्मा का बड़ा बयान —
मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले को लेकर कांग्रेस विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लाई। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि पेपर लीक मामला बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है इसको लेकर कांग्रेस विधानसभा में विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया है।
शिक्षक और अधिकारी हुए थे निलंबित —
आपको बता दें इस मामले में बीते दिन करीब 19 से ज्यादा शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। तो वहीं करीब 9 शिक्षकों की गिरफ्तारी भी की गई है। इतना ही नहीं इस मामले में रायसेन और खंडवा से भी टेलीग्राम ग्रुप के लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई के बाद इस ग्रुप को बंद कर दिया गया था।