भोपाल। MP Board Exam 2023 FIR मध्यप्रदेश में एमपी बोर्ड एग्जाम 2023 चल रहे हैं। ऐसे में आए दिन सोशल मीडिया पर पेपर लीक मामलों की खबर आ रही है। 1 मार्च से शुरू हुए इन परीक्षाओं में पहले कक्षा दसवीं का हिंदी, इंग्लिश का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद 15 मार्च को हुआ कक्षा 12 वीं बायोलॉजी का पेपर भी टेली ग्राम पर वायरल बताया जा रहा था। जिसके बाद एमपी बोर्ड यानि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा एक्शन लेते हुए क्राइम ब्रांच में एफआईदर्ज कराई गई है।
आपको बता दें इन वायरल हो रहे पेपरों को लेकर बंसल न्यूज खबर की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि इसके पहले मंडल द्वारा भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पेपर की खबर की खंडन कर चुका है। कि ये फेक है। लेकिन अब मंडल द्वारा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक मामल में क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज करा ली गई है।
जांच कमेटी गठित — MP Board Exam 2023 FIR
आपको बता दे इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 6 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन भी किया गया है। जिसके द्वारा इस मामले को लेकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। आपको बता दें कल यानि 15 मार्च को टेलीग्राम पर 10वीं-12वीं का पेपर लीक हुआ था।
पेपर लीक मामले में नेता प्रतिपक्ष का बयान —MP Board Exam 2023 FIR
आपको बता दें बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल रहे रहे पेपर को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में इन दिनों विभिन्न परीक्षाएं चल रही हैं और पेपर लीक हो रहे हैं। उन्होंने शून्य काल के दौरान कहा कि इस पर सरकार को कुछ एक्शन लेना चाहिए। उनका ये भी कहना है कि इस मामले को लेकर पीपर लीक करने वालों या कराने वालों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी की सूचना — MP Board Exam 2023 FIR
आपको बता दें बोर्ड पेपर लीक मामलों को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा एक प्रेस नोट जारी कर इस बात की जानकारी भी दी गई। जिसमें कहा गया है कि इसके लिए विभाग द्वारा 6 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। जो इस मामले में जांच करेगी। समिति से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बंद होगी टेलीग्राम लिंक —MP Board Exam 2023 FIR
मंडल द्वारा यह भी कहा गया है कि पूर्व में टेलीग्राम चैनल्स के माध्यम से तैयार की गई लिंक को बंद करने और संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के लिए आदेश पहले ही 4 मार्च को पुलिस उपायुक्त के पास एफआईआर दर्ज करा दी गई थी। साथ ही छात्राओं से इन सभी भ्रामक खबरों में न पड़ते हुए अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से करने की बात कही है।