Advertisment

MP Board Exam 2023 : एमपी बोर्ड की कक्षा 5 वीं और 8 वीं की परीक्षाएं आज से, 24 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल

MP Board Exam 2023 : एमपी बोर्ड की कक्षा 5 वीं और 8 वीं की परीक्षाएं आज से, 24 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल mp-board-exam-2023-class-5th-and-8th-examinations-of-mp-board-from-today-24-lakh-students-will-appear-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Board Exam 2023 : एमपी बोर्ड की कक्षा 5 वीं और 8 वीं की परीक्षाएं आज से, 24 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल

भोपाल। MP Board Exam 2023 मध्यप्रदेश में आज यानि 25 मार्च एमपी बोर्ड की कक्षा 5 वीं और 8 वीं के पेपर शुरू हो रहे हैं। आपको बता दें 13 साल बाद ऐसा मौका आ रहा है जब एक बार फिर इन कक्षाओं की परीक्षाओं को बोर्ड किया गया है। इस साल होने वाली इन परीक्षाओं में प्रदेश के 29 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके लिए प्रदेश में 12 हजार से अधिक सेंटर बनाए गए हैं। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

Advertisment

आधा घंटे का समय हुआ कम — MP Board 5th-8th Exam 2023 :
आपको बता दें इस बार होने वाली परीक्षाओं को लेकर बदलाव भी किए गए हैं। पहला तो ये कि इस बार 13 साल बाद ये परीक्षाएं बोर्ड होने जा रही है। तो वहीं इस बार समय को लेकर भी बदलाव किया गया है। अभी तक परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता था लेकिन इस बार ये इसमें 30 मिनट की कमी कर दी गई है। यानि इस बार परीक्षा 3 घंटे की नहीं ढाई घंटे कर दी गई है। परीक्षा का समय सुबह 9 से 11:30 रखा गया है। आपको बता दें कक्षा पांचवी की परीक्षा 31 मार्च और तो वहीं आठवीं की परीक्षा 1 अप्रैल को खत्म होगी। इसके लिए मंदसौर जिले में 163 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। तो वहीं इंदौर की बता करें तो यहां 90 हजार विद्यार्थियों के लिए 350 से 400 केंद्र रखे जाएंगे।

राजधानी में बनेंगे 143 परीक्षा केंद्र —
25 मार्च से शुरू होने वाली इस परीक्षाओं के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षा केंद्रों की सूची सहित परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दियाथा।  इसके लिए राजधानी भोपाल में 143 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आपको बता दें इन परीक्षाओं में प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों के कुल 67,932 विद्यार्थी शामिल होंगे।

प्राइवेट परीक्षार्थी भी होंगे शामिल —

फंदा क्षेत्र —
आपको बता दें भोपाल जिले अलग—अलग परीक्षा ​केंद्र बनाए गए हैं। इसके फंदा ग्रामीण क्षेत्र में 37, फंदा नया शहर में 40 और फंदा पुराना शहर में 66 केंद्र बनाए गए हैं। यानि कुल मिलाकर इस क्षेत्र में 143 परीक्षा केन्द्र तैयार हैं।

Advertisment

बैरसिया क्षेत्र — MP Board Exam 2023 : 
बैरसिया क्षेत्र में इन परीक्षाओं के लिए 58 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें करीब ढाई हजार शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

ये होगा टाइम टेबिल — MP Board Exam 2023 : 
आपको बता दें कक्षा 5वीं की परीक्षाओं में पहला पेपर प्रथम भाषा विशिष्ट हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी का पेपर रहेगा। तो वहीं 8वीं कक्षा की बात करें तो इनके पेपर की शुरूआत विज्ञान के पेपर से होगी। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक रहेगा।

hindi news madhya pradesh topnews bhopal mp board exam Board of Secondary Education State Education Center Eighth Exam Fifth Exam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें