Advertisment

MP Board Exam 2023 Betul Breaking : एमपी बोर्ड परीक्षा के बीच बड़ी खबर, नकल कराते धराए 22 टीचर सहित प्रिंसिपल सस्पेंड, कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई

MP Board Exam 2023 Betul Breaking : एमपी बोर्ड परीक्षा के बीच बड़ी खबर, नकल कराते धराए 22 टीचर सहित प्रिंसिपल सस्पेंड, कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई mp-board-exam-2023-betul-breaking-big-news-amid-mp-board-exam-principal-suspended-along-with-22-teachers-caught-cheating-collectors-big-action-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Board Exam 2023 Betul Breaking : एमपी बोर्ड परीक्षा के बीच बड़ी खबर, नकल कराते धराए 22 टीचर सहित प्रिंसिपल सस्पेंड, कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई

बैतूल। MP Board Exam 2023 Betul Breaking एमपी में बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं। जिसमें आए दिन कोई न कोई खबर आ रही है। बीते दिनों से तीन बार लगातार एमपी बोर्ड कक्षा 12 वीं के पेपर्स वायरल हो रहे थे। तो वहीं इस बार तो शिक्षकों द्वारा बड़ा कारनामा किया गया है। जी हां एमपी के बैतूल में एक साथ 22 शिक्षकों सहित स्कूल प्रिंसिपल को सामूहिक नकल कराने के मामलेमें संस्पेड कर दिया गया है। आपको बता दें ये सभी शिक्षक केंद्र पर एक साथ 100 बच्चों को नकल करा रहे थे।

Advertisment

यहां का है मामला — MP Board Exam 2023 Betul Breaking 
आपको बता दें इन दिनों एमपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। जब ये मामला सामना आया है। जानकारी के अनुसार मामला बैतूल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रभु ढाना का बताया जा रहा है। जहां सामूहिक नकल प्रकरण पकड़ाया गया है। और तो और ये नकल किन्हीं छात्रों द्वारा नहीं बल्कि प्राचार्य और 22 टीचर्स द्वारा कराई जा रही थी। इस मामले में सभी को संस्पेंड कर दिया गया है। ये बड़ी कार्रवाई कलेक्टर अमन बीर सिंह द्वारा की गई। आपको बता दें मामले को लेकर 1 प्राचार्य समेत 22 शिक्षक द्वारा 100 से ज्यादा छात्रों को नकल कराई जा रही थी। ये छात्र कक्षा 12वीं के अर्थशास्त्र का पेपर दे रहे थे। जानकारी के अनुसार इस मामले में एक संविदा शाला शिक्षक और 1 दैनिक वेतन भोगी भृत्य की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं। आपको बता दें फ्लाइंग स्क्वाड ने ये मामला पकड़ा था।

MP Breaking News Baitul News mp board 12 th exam news MP Board Exam 2023 Baitul Breaking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें