हाइलाइट्स
-
जल्द घोषित होगा 5वीं-8वीं का रिजल्ट
-
कक्षा 5वीं-8वीं का मूल्यांकन हुआ पूरा
-
नंबर एंट्री में सामने आई गड़बड़ी
MP Board: बोर्ड पैटर्न पर हुए 5वीं-8वीं के एग्जाम के बाद को कॉपियों के जांचने का काम पूरा हो गया है। जल्द ही बोर्ड रिजल्ट (MP Board) घोषित भी कर देगा, लेकिन इससे पहले राज्य शिक्षा केंद्र, मूल्यांकन और टेबुलेशन का सैंपल वेरिफिकेशन करवा रहा है। इसके तहत अब तक के रिजल्ट के डाटा का एनालिसिस भी किया गया, जिसमें कई खामियां सामने आई हैं। इसे दूर करने के लिए अब कॉपियों को रैंडम चैक कराया जाएगा।
दरअसल पिछले साल (MP Board) 8वीं क्लास के स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में फेल हो गए थे। इसकी वजह थी कि सेकंड टर्म में हुए एग्जाम के मार्क्स फाइनल एग्जाम के रिजल्ट में नहीं जोड़े गए थे।
5वीं-8वीं का मूल्यांकन हुआ पूरा: फिर भी क्यों अटक रहा MP बोर्ड रिजल्ट; सामने आई ये बड़ी वजह
.https://t.co/UEeDSyKWuN
.@Indersinghsjp@schooledump@JansamparkMP#mpboard #JansamparkMP #resulttobedeclared #5th8thresult #result #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/Yl5W87QZAQ— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 10, 2024
2 लाख कॉपियों की होगी रेंडम चैकिंग
इस बार भी 25 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 5वीं-8वीं की परीक्षा दी है। पिछले साल की गफलत से बचने के लिए ही केंद्र इस बार कॉपियों की रैंडम चैकिंग करेगा। इसके तहत 2 लाख स्टूडेंट्स की कॉपियों की रेंडम चैकिंग कराई जाएगी। ऐसा अनुमान है कि करीब अगले 10 दिन बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
अप्रैल के पहले हफ्ते में आना था रिजल्ट
बता दें कि विभाग के शेड्यूल के हिसाब से कक्षा 5वीं और 8वीं (Student Result) का रिजल्ट अप्रैल के पहले हफ्ते में आना था, लेकिन कॉपियों के मूल्यांकन में देरी की वजह से यह टास्क पूरा नहीं हो पाया था। यही वजह रही कि अप्रैल के पहले हफ्ते में रिजल्ट (Board Result) अटक गया।
शिक्षकों के नहीं मिल पाने से रिजल्ट में हुई देरी
आपको बता दें कि सरकारी शिक्षकों की ड्यूटी बूथ लेवल ऑफिसर समेत अन्य सरकारी कामों में लगी है, जिसकी वजह से टीचर मिलकर मूल्यांकन का काम नहीं कर पा रहे थे। यही वजह थी कि रिजल्ट लेट हो रहा था।
ये भी पढ़ें: MP Board: 10वीं के रिजल्ट से जुड़ा आया नया आदेश, अब छात्रों को नहीं मिलेगी ये सुविधा
अगले 10 दिन बाद घोषित हो सकता है रिजल्ट
आपको बता दें कि विभाग की तरफ से (MP Board) रिजल्ट घोषित पूरा करने से पहले यह देखा जा रहा है कि मूल्यांकन में कोई कमी ना रह जाए। जिससे किसी भी तरह की रिजल्ट प्रभावित होने की आशंका ना हो।
ये भी पढ़ें: MP Board Result: 25 अप्रैल को आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट! यहां पढ़ें पूरी जानकारी