भोपाल। मध्यप्रदेश 12वीं बोर्ड का रिजल्ट MP Board Class 12 Result 2021 news आ गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने रिजल्ट घोषित किया है। इस बार 12वीं में कोई छात्र फेल नहीं हुआ। 52 प्रतिशत स्टूडेंट्स को फर्स्ट डिवीजन, 40 प्रतिशत छात्र सेकंड डिवीजन और 8 प्रतिशत छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। 10 वीं बोर्ड के टॉप 5 सब्जेक्ट्स के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है। इस बार कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई। वहीं जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं तो उनके लिए विशेष परीक्षा का विकल्प खुला है।
यहां देखें रिजल्ट
रिजल्ट घोषित होने के बाद स्ट्डेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट, mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर जाकर स्टूडेंट्स अपना परिणाम देख सकते है।
विषयों को 6 श्रेणियों में बांटा गया
इस बार 12वीं के 7 लाख 50 हजार विद्यार्थियों का मूल्यांकन कर रिजल्ट एक फार्मूले के आधार पर तैयार किया है, जिसमें उनके 10वीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के अंकों को आधार बनाया गया है। इस फार्मूले में विषयों को 6 श्रेणियों में बांटा गया है।
10 अगस्त से नामांकन शुरू होगा
बोर्ड का कहना है कि अगर कोई विद्यार्थी इस मूल्यांकन से संतुष्ठ नहीं होता है तो एमपी बोर्ड उसे अपने नंबर सुधारने के लिए परीक्षा देने का मौका भी देगा। 12वीं के लिए ये परीक्षा 1 से 25 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, इसके लिए 10 अगस्त से नामांकन शुरू होगा।