भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश 12वीं के परीक्षा परिणाम 29 जुलाई 2021 को दोपहर 12 बजे घोषित किया जायेगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद, ऑफिशियल वेबसाइट, mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर जाकर स्टूडेंट्स अपना परिणाम देख सकेंगे।
8 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था
बता दें कि इस वर्ष एमपी बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा के लिए लगभग 8 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि, कोविड-19 महामारी की वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। 12वीं कक्षा के परिणाम के लिए मूल्यांकन करने का फॉर्मूला पहले ही जारी कर दिया गया है। इसमें निर्णय लिया गया कि प्राइवेट और नियमित परीक्षा फॉर्म भरने वाले किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। यानी इस बार 12वीं में सभी छात्र पास होंगे।