भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य MP Board Class 12 Result 2021 प्रदेश 12वीं के परीक्षा परिणाम आज दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया गया। रिजल्ट घोषित होने के बाद स्ट्डेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट, mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर जाकर स्टूडेंट्स अपना परिणाम देख सकते है।
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री @Indersinghsjp ने माध्यमिक शिक्षा मंडल में सिंगल क्लिक से कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया। विद्यार्थी और अभिभावक एमपी बोर्ड के पोर्टल https://t.co/GOwo222BVu, https://t.co/4BlOJcMudX, https://t.co/QfCQlNFBxF पर रिजल्ट देख सकते है। pic.twitter.com/DhbAe7prqE
— School Education Department, MP (@schooledump) July 29, 2021
आज दोपहर में शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार नतीजे घोषित किए। स्टूडेंट्स mpbse.nic.in इसके साथ MPBSE और MP मोबाइल ऐप पर भी रिजल्ट देख सकते है। इस बार के परिणाम में कोई भी स्टूडेंट 12 वीं की परीक्षा में फेल नहीं हुआ है।
मोबाइल ऐप की भी सुविधा
सभी छात्र MPBSE MOBILE ऐप या MP Mobile ऐप पर ‘Know Your Result’ का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक दर्ज कर परिणाम जान सकेंगे।
विषयों को 6 श्रेणियों में बांटा गया
इस बार 12वीं के 7 लाख 50 हजार विद्यार्थियों का मूल्यांकन कर रिजल्ट एक फार्मूले के आधार पर तैयार किया है, जिसमें उनके 10वीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के अंकों को आधार बनाया गया है। इस फार्मूले में विषयों को 6 श्रेणियों में बांटा गया है।
10 अगस्त से नामांकन शुरू होगा
बोर्ड का कहना है कि अगर कोई विद्यार्थी इस मूल्यांकन से संतुष्ठ नहीं होता है तो एमपी बोर्ड उसे अपने नंबर सुधारने के लिए परीक्षा देने का मौका भी देगा। 12वीं के लिए ये परीक्षा 1 से 25 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, इसके लिए 10 अगस्त से नामांकन शुरू होगा।