Advertisment

MP Board Big News : तीन महीने बाद नहीं मिलेंगे ये दस्तावेज, माशिमं ने जारी किया बड़ा आदेश

author-image
Preeti Dwivedi
MP Board Big News : तीन महीने बाद नहीं मिलेंगे ये दस्तावेज, माशिमं ने जारी किया बड़ा आदेश

भोपाल।  mp-board-big-news अगर आप माशिमं से किसी तरह के दस्तावेज हासिल करना चाहते हैं। mp breaking news या कोई पुरानी मार्कशीट, प्रमाण आदि संबंधी कागज चाहते हैं। तो आपको बता दें इसके लिए आपके पास केवल 3 महीने का समय है। वो इसलिए क्योंकि इसके लिए विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। जिसके मुताबिक वर्ष 1971 के पहले के सभी दस्तावेजों को नष्ट किया जाना हैं। यदि आप भी कोई दस्तावेज प्राप्त करना चाहते है तो आपके पास समय काफी कम है।

Advertisment

क्या कहना है आदेश में —
आपको बता दें माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसके अनुसार वर्ष 1971 का संचालित परीक्षाओं का टीआर फाइल, काउंटर फाइल आदि के कागज पुराने होने के कारण क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। जिसके चलते इन्हें नष्ट किया जाना है। जिसके चलते प्रतिलिप प्रमाण पत्र, मार्कशीट, प्रोवीजनल मार्कशीट आदि की आवश्यकता हो तो विज्ञप्ति प्रसारित होने के तीन महीने के अंदर प्राप्त कर लें। इसके बाद किसी भी तरह के आवेदन मान्य नहीं होंगे।

publive-image

Bansal News MP Breaking News bhopal news mp nes Mp Board Big News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें