Advertisment

MP Board 9th-12th Half Yearly Exam Date : कर लें तैयारी, पहली बार ब्लू प्रिंट के आधार पर जिला स्तर पर तैयार होंगे पेपर, आदेश जारी

author-image
Preeti Dwivedi
MP Board 9th-12th Half Yearly Exam Date : कर लें तैयारी, पहली बार ब्लू प्रिंट के आधार पर जिला स्तर पर तैयार होंगे पेपर, आदेश जारी

भोपाल। MP Board 9th-12th Half Yearly Exam Date प्रदेश में एमपी बोर्ड की की कक्षा 9 वीं से 12 वीं की अर्धवार्षिक mp board यानि छमाही परीक्षाएं 2 जनवरी से शुरू होने जा रही हैं। प्रदेश में ये पहला मौका है जब छमाही परीक्षाएं इतनी लेट हो रही हैं। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ इस बार इन परीक्षाओं के लिए तैयार किए जा रहे पेपर जिला स्तर पर तैयार होंगे।

Advertisment

इसलिए लेट हुए पेपर —
आपको बता दें इस बार त्रैमासिक परीक्षाएं समय पर न होने के कारण ऐसा हो रहा है। ये पहला मौका है जब अर्धवार्षिक परीक्षाओं और वार्षिक परीक्षाओं के बीच इतना कम समय अंतराल होगा। दरअलस इस बार छमाही परीक्षाएं समय पर आयोजित न कराए जाने के कारण इतना विलंब हो गया है। तो वहीं अधिकारियों की मानें तो अभी पेपर होने से छात्रों की वार्षिक परीक्षा की भी तैयारी हो जाएगी।

इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल —
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस छमाही परीक्षा में राजधानी भोपाल से करी सवा लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। सभी सरकारी स्कूलों में ये परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए जिला स्तर पर कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षाओं के पेपर तैयार किए जाएंगे। इस बार बोर्ड के ब्लू प्रिंट के आधार पर छमाही परीक्षाओं के पेपर तैयार किए जाएंगे। ऐसे में अब जनवरी में ओपन बोर्ड द्वारा छमाही परीक्षा के अर्धवार्षिक परीक्षाएं होंगी।

संचालनालय ने घोषित किया कार्यक्रम —
आपको बता दें इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार पहला प्री-बोर्ड की परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी। इस साल स्कूलों में त्रैमासिक परीक्षाएं वक्त पर नहीं होने की वजह से 10वीं और 12वीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षा नहीं हो पाई। जाती थी, वह इस बार 2 महीने पिछड़

Advertisment

बच्चे ठंड में ठिठुरते जाएंगे —
आपको बता दे इस बार पेपर लेट होने से ठंड का असर भी देखने को मिलेगा। जहां इस बार बच्चे ठंड में ठिठुरते जाएंगे। इसके लिए सभी स्कूलों के खुलने का समय सुबह 8:30 बजे से कर दिया गया है। जनवरी में ठंड अधिक रहेगी। इसके बाद छमाही परीक्षा का टाइम टेबल घोषित करते समय इसका ध्यान नहीं रखा गया है।

क्या कहते हैं अधिकारी —
जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार छमाही परीक्षाओं की तैयारियां कर ली गई हैं। सभी स्कूलों में एमपी बोर्ड के ब्लू प्रिंट के अनुसार जिला स्तर से पेपर दिए जाएंगे। इन परीक्षाओं में 90 फीसदी कोर्स से प्रश्न पूछे जाने हैं। एक तरह से यह बोर्ड परीक्षा की रिहर्सल भी होगी।

mp board MP Board Exam date MP breking news mp-board-9th-12th-half-yearly-exam-date nitin saxena
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें