Advertisment

इंग्लिश मीडियम की कॉपी नहीं जांच पा रहे हिंदी मीडियम के शिक्षक, अधर में लटका MP Board 5th-8th Result

MP Board 5th-8th Result: दोनों मूल्‍यांकन केंद्रों पर 750 शिक्षकों की कॉपी जांचने में ड्यूटी है, 80 % से ज्‍यादा शिक्षक सरकारी स्‍कूल के

author-image
Sanjeet Kumar
इंग्लिश मीडियम की कॉपी नहीं जांच पा रहे हिंदी मीडियम के शिक्षक, अधर में लटका MP Board 5th-8th Result

   हाइलाइट्स

  • 1 अप्रैल को होना है रिजल्‍ट घोषित
  • 75 % कॉपियां प्राइवेट स्‍कूलों की
  • भोपाल में दो सेंटरों पर मूल्‍यांकन
Advertisment

MP Board 5th-8th Result: राज्‍य शिक्षा केंद्र ने इस बार बोर्ड पैटर्न पर कक्षा पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं आयोजित की थी।

बोर्ड पैटर्न की परीक्षाएं समाप्‍त हो चुकी है, इसका रिजल्‍ट (MP Board 5th-8th Result) आना बाकी है। इनकी कॉपियों की जांच की जा रही है।

माध्‍यमिक शिक्षा मंडल ने 1 अप्रैल को इन परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने का लक्ष्‍य तय किया है।

Advertisment

इस तय तारीख पर रिजल्‍ट घोषित होना मुश्किल है, क्‍योंकि अभी तक कॉपी जांचने की प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो सकी है।

   31 मार्च तक कैसे लक्ष्‍य होगा पूरा

MP Board 5th-8th Result

जानकारी मिली है कि कक्षा पांचवीं और आठवीं की परीक्षाओं (MP Board 5th-8th Result) की कॉपी जांचने का समय एमपी बोर्ड की ओर से 31 मार्च तय किया है।

इस तारीख तक 100 फीसदी कॉपी जांचना मुश्किल है, क्‍योंकि अभी तक लगभग 35 प्रतिशत ही मूल्‍यांकन का काम पूरा हो सका है। जबकि तय तारीख का समय में मात्र तीन दिन बचे हुए हैं।

Advertisment

   35 प्रतिशत ही हुआ मूल्‍यांकन का कार्य

बता दें कि कक्षा पांचवी और आठवीं की वार्षिक परीक्षा (MP Board 5th-8th Result) की कॉपी जांचने का काम जारी है, लेकिन प्रदेश में इंग्लिश मीडियम में पढ़ने वाले छात्रों की कॉपियों का मूल्‍यांकन अधूरा है।

इंग्लिश मीडियम वाले बच्‍चों की कॉपियों की जांच को लेकर बड़ी वजह जो सामने आई है, उसमें यह है कि हिंदी भाषा वाले शिक्षक इंग्लिश भाषा की कॉपियों का मूल्‍यांकन नहीं कर पा रहे हैं।

उन्‍हें इंग्लिश मीडिय की कॉपियों का मूल्‍यांकन करने में परेशानी हो रही है। इसके चलते 35 प्रतिशत ही इंग्लिश मीडियम कॉपियों का मूल्‍यांकन हो सका है।

Advertisment

   75 फीसदी कॉपियां प्राइवेट स्‍कूलों की

MP Board 5th-8th Result

बता दें कि कक्षा पांचवीं और आठवीं की परीक्षा (MP Board 5th-8th Result) बोर्ड पैटर्न पर आयोजित होने के बाद इसका मूल्‍यांकन भी बोर्ड पैटर्न पर ही हो रहा है।

ऐसे में कॉपियों का मूल्‍यांकन करने के लिए इंग्लिश भाषा वाले शिक्षक पर्याप्‍त नहीं है। इससे स्‍कूल शिक्षा विभाग के पास बड़ा चैलेंज सामने आ खड़ा है।

जहां 31 मार्च की तय डेटलाइन तक 65 प्रतिशत कॉपियों का मूल्‍यांकन संभव नहीं है। इसमें भोपाल में इंदौर से पांचवीं और आठवीं की कॉपियां भी आई हैं।

जिसमें 75 प्रतिशत कॉपियां प्राइवेट स्‍कूल के इंग्लिश मीडियम वाले छात्रों की है।

      भोपाल में हो रही कॉपियों की जांच

भोपाल में कक्षा पांचवीं और आठवीं (MP Board 5th-8th Result) की इंग्लिश मीडियम वाले छात्रों की कॉपियों की जांच की जा रही है। जहां 18 मार्च से मूल्‍यांकन कार्य शुरू हुआ है।

राजधानी के हमीदिया बालक हायर सेकंडरी स्‍कूल नंबर दो और अरेरा कॉलोनी के हायर सेकंडरी स्‍कूल में मूल्‍यांकन का कार्य जारी है।

स्‍कूल शिक्षा विभाग के द्वारा दो सेंटर बनाए गए हैं। जहां कॉपियों की जांच 31 मार्च तक चलेगी।

बिना तैयारी का है ये नतीजा

MP Board 5th-8th Result-Deepak Singh Rajput

फाउंडर सोसायटी फॉर प्राइवेट स्‍कूल डायरेक्‍टर्स के दीपक सिंह राजपूत का कहना है कि राज्‍य शिक्षा केंद्र, शिक्षा विभाग के द्वारा बिना तैयारी के कक्षा पांचवीं और आठवीं की बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा ली है।

पहले पेपर में काफी दिक्‍कतें आई। अब आंसर शीट में समस्‍या आ गई और अब रिजल्‍ट जारी करने का समय नजदीक है तो फिर दिक्‍कत हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Onion Price: हमें सस्ती नहीं मिल रही प्याज, इधर लागत भी नहीं निकाल पा रहे किसान; सरकार के इस दांव से बदलेंगे हाल?

   शिक्षकों को हो रही परेशानी

दोनों मूल्‍यांकन केंद्रों पर करीब 750 शिक्षकों की कॉपी मूल्‍यांकन में ड्यूटी लगी है। ये शिक्षक कॉपियों की जांच कर रहे हैं। इसमें 80 फीसदी से ज्‍यादा शिक्षक सरकारी स्‍कूलों के हैं।

जिसमें सबसे ज्‍यादा शिक्षक हिंदी माध्‍यम वाले हैं। बता दें कि हमीदिया स्‍कूल मूल्‍यांकन केंद्र पर 550 शिक्षक हैं, इसमें 510 सरकारी और 40 शिक्षक प्राइवेट स्‍कूल के हैं।

जहां करीब डेढ़ लाख से ज्‍यादा कॉपियों का मूल्‍यांकन होना है। ऐसे में हिंदी भाषा वाले शिक्षकों को इंग्लिश मीडियम की परीक्षाओं की कॉपियों की जांच करने में काफी परेशानी हो रही है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें