/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Board-Exam.webp)
हाइलाइट्स
क्या वाकई 5वीं-8वीं की दोबारा होगी परीक्षा
राज्य शिक्षा केंद्र ने क्या जारी किया है आदेश
परीक्षा को लेकर राज्य के सभी कलेक्टर को लिखा पत्र
MP Board Exam: सोशल मीडिया में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि मध्यप्रदेश में 5वीं-8वीं की परीक्षा (5th 8th Board Exam) दोबारा होगी।
एकाएक ये लाइन पढ़ने से लग रहा है मानों पूरी परीक्षा की दोबारा होने वाली है। इसे लेकर पड़ताल की तो पूरी सच्चाई सामने आई।
राज्य शिक्षा केंद्र का ये है आदेश
राज्य शिक्षा केंद्र ने एग्जाम (MP Board Exam) को लेकर 3 मई 2024 को आदेश जारी किया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/5th-8th-Board-Exam-Time-Table-Order-01-395x559.webp)
डायरेक्टर धनराजू एस के हस्ताक्षर से जारी हुए इस आदेश में लिखा है कि कक्षा 5 और 8 की पुन: परीक्षा 3 जून से 8 जून के बीच होगी।
इसे लेकर टाइम टेबल (5th 8th Board Exam Time Table 2024) भी जारी कर दिया है।
पुन: परीक्षा का क्या है अर्थ
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी आदेश में इस्तेमाल किये गए पुन: शब्द का अर्थ है कि ऐसे बच्चे जिन्होंने 5वीं और 8वीं की बोर्ड पेटर्न पर आयोजित हुई मुख्य परीक्षा नहीं दी है या वे इस परीक्षा (5th 8th Board Result 2024) में फेल हो गए हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/5th-8th-Board-Exam-Time-Table-Order-02-395x559.webp)
सिर्फ ऐसे स्टूडेंट के लिए ये परीक्षा आयोजित की जा रही है। पूरी परीक्षा ही दोबारा आयोजित नहीं हो रही है।
प्रोजेक्ट कार्य 15 मई तक पूरा करने के निर्देश
राज्य शिक्षा केन्द्र ने अपने आदेश में प्रोजेक्ट कार्य के अंकों की एंट्री के संबंध में कहा है कि ऐसे परीक्षार्थी, जो अनुत्तीर्ण हो गये हों या अनुपस्थित रहे हों, उन छात्रों के प्रोजेक्ट कार्य 15 मई तक अनिवार्य रूप से पूरा कर मूल्यांकन किया जाए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/5th-8th-Board-Exam-Time-Table-Order-03-395x559.webp)
इन कक्षाओं के पुन: परीक्षा (MP Board Exam) केन्द्र जनशिक्षा केन्द्र पर ही तय किए जाए।
कलेक्टर को जारी किये आदेश
राज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षा (MP Board Exam) से संबंधित आदेश प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को जारी कर दिये हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/5th-8th-Board-Exam-Time-Table-Order-04-395x559.webp)
आदेश में कहा गया है कि छात्रों की संख्या 500 से अधिक होने पर दूसरा परीक्षा केन्द्र (5th 8th Board Exam) राज्य शिक्षा केन्द्र की अनुमति से बनाया जा सकेगा।
आदेश में अन्य दिशा निर्देश भी जारी किये गए हैं।
2.51 लाख स्टूडेंट परीक्षा में होंगे शामिल
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा बोर्ड पेटर्न पर आयोजित 5वीं-8वीं की मुख्य परीक्षा (MP Board Exam) में लाखों स्टूडेंट या तो फेल हो गए थे या उन्होंने परीक्षा ही नहीं दी थी।
इन 2 लाख 51 हजार 202 स्टूडेंट के लिए ये परीक्षा (5th 8th Board Exam) आयोजित की जा रही है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1788387643836735706
इनमें 5वीं कक्षा के 1 लाख 11 हजार 368 और 8वीं कक्षा के 1 लाख 39 हजार 834 बच्चे शामिल है।
ये भी पढ़ें: छत्रपति संभाजीनगर ही रहेगा औरंगाबाद: क्या मुस्लिम नाम के शहरों को बदलने का चलाया जा रहा अभियान, सरकार ने ये दिया जवाब
5वीं-8वीं की मुख्य परीक्षा का ऐसा रहा था रिजल्ट
मध्यप्रदेश में लगभग 24 लाख छात्र कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पेटर्न मुख्य परीक्षा (MP Board Exam) में शामिल हुए थे।
कक्षा आठवी का परीक्षा परिणाम 87.71 फीसदी (5th 8th Board Result 2024) रहा था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/5th-8th-Board-Exam-859x483.webp)
वहीं कक्षा पांच का परीक्षा परिणाम 90.97 फीसदी (5th 8th Board Result 2024) रहा।
कक्षा पांच में 89.62 फीसदी बालक और 92.41 फीसदी बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं।
कक्षा आठ में बालकों का पास प्रतिशत 85.94 फीसदी और बालिकाओं का 89.56 फीसदी रहा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें