Advertisment

MP Board Exam: मध्यप्रदेश में दोबारा होने वाली है 5वीं-8वीं की परीक्षा? राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश के ये है मायने

MP Board Exam: 5वीं 8वीं की बोर्ड पेटर्न पर दोबारा परीक्षा लेने की क्यों पड़ी जरुरत, राज्य शिक्षा केंद्र ने क्या जारी किया आदेश...

author-image
Rahul Sharma
MP Board Exam: मध्यप्रदेश में दोबारा होने वाली है 5वीं-8वीं की परीक्षा? राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश के ये है मायने

हाइलाइट्स

  • क्या वाकई 5वीं-8वीं की दोबारा होगी परीक्षा
  • राज्य शिक्षा केंद्र ने क्या जारी किया है आदेश
  • परीक्षा को लेकर राज्य के सभी कलेक्टर को लिखा पत्र
Advertisment

MP Board Exam: सोशल मीडिया में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि मध्यप्रदेश में 5वीं-8वीं की परीक्षा (5th 8th Board Exam) दोबारा होगी।

एकाएक ये लाइन पढ़ने से लग रहा है मानों पूरी परीक्षा की दोबारा होने वाली है। इसे लेकर पड़ताल की तो पूरी सच्चाई सामने आई।

राज्य शिक्षा केंद्र का ये है आदेश

राज्य शिक्षा केंद्र ने एग्जाम (MP Board Exam) को लेकर 3 मई 2024 को आदेश जारी किया।

Advertisment

5th-8th-Board-Exam-Time-Table-Order-01-scaled

डायरेक्टर धनराजू एस के हस्ताक्षर से जारी हुए इस आदेश में लिखा है कि कक्षा 5 और 8 की पुन: परीक्षा 3 जून से 8 जून के बीच होगी।

इसे लेकर टाइम टेबल (5th 8th Board Exam Time Table 2024) भी जारी कर दिया है।

पुन: परीक्षा का क्या है अर्थ

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी आदेश में इस्तेमाल किये गए पुन: शब्द का अर्थ है कि ऐसे बच्चे जिन्होंने 5वीं और 8वीं की बोर्ड पेटर्न पर आयोजित हुई मुख्य परीक्षा नहीं दी है या वे इस परीक्षा (5th 8th Board Result 2024) में फेल हो गए हैं।

Advertisment

5th-8th-Board-Exam-Time-Table-Order-02-scaled

सिर्फ ऐसे स्टूडेंट के लिए ये परीक्षा आयोजित की जा रही है। पूरी परीक्षा ही दोबारा आयोजित नहीं हो रही है।

प्रोजेक्ट कार्य 15 मई तक पूरा करने के निर्देश

राज्य शिक्षा केन्द्र ने अपने आदेश में प्रोजेक्ट कार्य के अंकों की एंट्री के संबंध में कहा है कि ऐसे परीक्षार्थी, जो अनुत्तीर्ण हो गये हों या अनुपस्थित रहे हों, उन छात्रों के प्रोजेक्ट कार्य 15 मई तक अनिवार्य रूप से पूरा कर मूल्यांकन किया जाए।

5th-8th-Board-Exam-Time-Table-Order-03-scaled

इन कक्षाओं के पुन: परीक्षा (MP Board Exam) केन्द्र जनशिक्षा केन्द्र पर ही तय किए जाए।

Advertisment

कलेक्टर को जारी किये आदेश

राज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षा (MP Board Exam) से संबंधित आदेश प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को जारी कर दिये हैं।

5th-8th-Board-Exam-Time-Table-Order-04-scaled

आदेश में कहा गया है कि छात्रों की संख्या 500 से अधिक होने पर दूसरा परीक्षा केन्द्र (5th 8th Board Exam) राज्य शिक्षा केन्द्र की अनुमति से बनाया जा सकेगा।

आदेश में अन्य दिशा निर्देश भी जारी किये गए हैं।

संबंधित खबर: भर्ती या भर्ता: शिक्षक भर्ती में पदवृद्धि की मांग कर रहे कैंडिडेट, इधर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी खाली पदों की जानकारी

2.51 लाख स्टूडेंट परीक्षा में होंगे शामिल

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा बोर्ड पेटर्न पर आयोजित 5वीं-8वीं की मुख्य परीक्षा (MP Board Exam) में लाखों स्टूडेंट या तो फेल हो गए थे या उन्होंने परीक्षा ही नहीं दी थी।

इन 2 लाख 51 हजार 202 स्टूडेंट के लिए ये परीक्षा (5th 8th Board Exam) आयोजित की जा रही है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1788387643836735706

इनमें 5वीं कक्षा के 1 लाख 11 हजार 368 और 8वीं कक्षा के 1 लाख 39 हजार 834 बच्चे शामिल है।

ये भी पढ़ें: छत्रपति संभाजीनगर ही रहेगा औरंगाबाद: क्या मुस्लिम नाम के शहरों को बदलने का चलाया जा रहा अभियान, सरकार ने ये दिया जवाब

5वीं-8वीं की मुख्य परीक्षा का ऐसा रहा था रिजल्ट

मध्यप्रदेश में लगभग 24 लाख छात्र कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पेटर्न मुख्य परीक्षा (MP Board Exam) में शामिल हुए थे।

कक्षा आठवी का परीक्षा परिणाम 87.71 फीसदी (5th 8th Board Result 2024) रहा था।

5th-8th-Board-Exam

वहीं कक्षा पांच का परीक्षा परिणाम 90.97 फीसदी (5th 8th Board Result 2024) रहा।

कक्षा पांच में 89.62 फीसदी बालक और 92.41 फीसदी बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं।

कक्षा आठ में बालकों का पास प्रतिशत 85.94 फीसदी और बालिकाओं का 89.56 फीसदी रहा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें