भोपाल। MP Board 5th-8th Exam 2023 एमपी में बीते दिनों निरस्त हुई कक्षा 5वी और 8वी परीक्षाओं की अब नई तिथि New Exam Date घोषित होने के बाद आज यानि 15 अप्रैल को कक्षा 5 वीं का गणित या संगीत का पेपर होने जा रहा है। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर पूरी तैयारी हो चुकी है। बच्चों ने भी एक फिर से परीक्षा को लेकर तैयारी कर ली है। राज्य शिक्षा केंद्र Rajya Siksha Kendra द्वारा नई तारीखों का ऐलान किया गया था। जिसके अनुसार अब कक्षा 5 वीं का पेपर 15 अप्रैल यानि आज और कक्षा 8 वीं का पेपर 17 अप्रैल को होगा। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से है।
Akshaye Tritiya 2023 : इस बार अक्षय तृतीया पर क्यों नहीं होंगी शादियां, जानें ज्योतिषीय कारण
कैंसिल हुआ था पेपर —
आपको बता दें एमपी में बीते दिनों एमपी बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे। जिसके चलमें कक्षा 5 वीं Class 5th Maths का गणित Maths का पेपर और कक्षा 8 वीं का संस्कृत Sanskrit का पेपर लीक paper leak हुआ था। जिसके लिए जांच के बाद इन दोनों कक्षाओं के पेपर Paper को निरस्त कर दिया गया था। इस संबंध में कई शिक्षकों Teacher’s पर भी गाज गिरी थी। लेकिन अब राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा इसे लेकर नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया था।
Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर केवल सोना ही नहीं, बल्कि ये चीजें खरीदने से भी आता है गुडलक
ढाई घंटे का मिलेगा समय —
जारी तारीखों के अनुसार 15 अप्रैल यानि आज कक्षा 5वीं का गणित/संगीत का पेपर है। इसके दो दिन बाद यानि 17 अप्रैल को कक्षा 8 वीं का संस्कृत का पेपर होगा। पेपर का समय दोपहर 2:00 से 4:30 तक का रहेगा। आपको बता दें ये परीक्षाएं 25 मार्च से शुरू हुई थीं। 3 अप्रैल को आखिरी पेपर था। लेकिन पेपर लीक paper leak होने के चलते इसे निरस्त कर दिया गया था।
Surya Gochar 2023: सूर्य ने किया उच्च राशि में प्रवेश, 30 दिन तक ये रहें सतर्क