हाइलाइट्स
-
MP के 25 लाख स्टूडेंट का अटका रिजल्ट
-
कॉपी जांचने करने में हो रही है देरी
-
अप्रैल के पहले हफ्ते में रिजल्ट आना मुश्किल
MP Board Result: मध्यप्रदेश के 5वीं और 8वीं कक्षा के करीब 25 लाख छात्रों के रिजल्ट (MP Board Result) में अभी और देरी हो सकती है। यह रिजल्ट अप्रैल के पहले हफ्ते में आना था, लेकिन कॉपी जांचने के लिए शिक्षक (MP Teacher) मूल्यांकन केंद्र नहीं पहुंच रहे हैं। जिसकी वजह से कॉपी जांचने का काम नहीं निपट पा रहा है। ऐसे में अप्रैल के पहले हफ्ते में रिजल्ट (MP Board Result) आना बहुत मुश्किल लग रहा है। छात्रों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।
MP Board Result: इन कक्षाओं के 25 लाख स्टूडेंट का अटकेगा Result, ये है वजह#MPBOARDEXAM #MPNews #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNEWS #boardexams2024
पूरी खबर पढ़ें- https://t.co/ULdpAhenpF pic.twitter.com/WMH7OaLvZI
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 1, 2024
अप्रैल के पहले हफ्ते में रिजल्ट आना बहुत मुश्किल
बता दें कि विभाग ने जो शेड्यूल तय किया था उसके हिसाब से अप्रैल के पहले हफ्ते में 5वीं और 8वीं (Student Result) क्लास का रिजल्ट (MP Result) आना था। लेकिन 4 दिनों में 65% कॉपियों की जांच के टास्क को देखते हुए अप्रैल के पहले हफ्ते में रिजल्ट (Board Result) आना मुश्किल लग रहा है।
पेमेंट नहीं मिला तो कॉपी चेक करने से किया साफ इनकार
कॉपी चेक करने में सबसे बड़ी जो मुसीबत है, तो वो है, शिक्षकों का ‘पेमेंट’। बता दें कि प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों को पिछले साल के मूल्यांकन कार्य का पेमेंट नहीं मिलने की वजह से वे काफी नाराज हैं और कॉपी जांचने से साफ इनकार कर रहे हैं। यही वजह है कि कॉपी चेक करने का काम की धीमी स्पीड से चल रहा है। जिसके कारण रिजल्ट में देपी होगी।
नहीं मिल पाए शिक्षक
सरकारी टीचरों की ड्यूटी बूथ लेवल ऑफिसर समेत अन्य सरकारी कामों में लगी है, जिसकी वजह से सरकारी स्कूलों के भी सभी टीचर मिलकर मूल्यांकन का काम नहीं कर पा रहे हैं।
मूल्यांकन केन्द्र ही नहीं पहुंचे 244 टीचर
भोपाल की अरेरा कॉलोनी के नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल में बनाए मूल्यांकन केंद्र पर 244 शिक्षक कॉपी जांचने ही नहीं पहुंच रहे हैं। इसे लेकर स्कूल के प्रिंसिपल और मूल्यांकन केंद्राधिकारी ने DEO को लिस्ट के साथ असलियत बताते हुए चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने लिखा है कि शिक्षकों की अनुपस्थिति की वजह से तय डेड लाइन (MP Board Result) पर काम होने में दिक्कत आ रही है।
ये भी पढ़ें: 5वीं-8वीं MP Board Exam में आंसर लिखने कॉपी में नहीं दी जगह, अब Result से पहले 30 लाख स्टूडेंट के लिए ये फैसला
इस वजह से पूरी नहीं हो पाई डेडलाइन
स्कूल प्रिंसिपल और केंद्राधिकारी ने पत्र में लिखा कि शिक्षकों पर कार्रवाई की जाए। इन शिक्षकों में हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, गणित, संस्कृत, उर्दू,पर्यावरण अध्ययन विषय के टीचर भी शामिल हैं। विभाग ने कॉपी जांचने की डेडलाइन 31 मार्च तय की थी। लेकिन शिक्षकों के नहीं आने से इसमें (MP Board Result) देरी हो रही है।
इसके अलावा पहले एक बड़ी परेशानी इंग्लिश मीडियम की कॉपी जांचने की भी आ चुकी है। इसके साथ ही भोपाल में इंदौर जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों (Govt, Private School) के छात्रों की 2.56 लाख कॉपियां जचने आई हैं। जिसकी वजह से रिजल्ट (MP Board Result) लेट हो सकता है।
जिनकी चुनाव में ड्यूटी लगी उन्हें भी बताया अनुपस्थित
शिक्षक संगठनों (Teacher Organization) के पदाधिकारी के मुताबिक जिन शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में या स्कूल के ही किसी दूसरे काम में लगी थी, उन्हें भी इस 244 शिक्षकों की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: इंग्लिश मीडियम की कॉपी नहीं जांच पा रहे हिंदी मीडियम के शिक्षक, अधर में लटका MP Board 5th-8th Result