MP Board Improvement Exam 2025: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने सत्र 2024-25 के हाईस्कूल और हायर सेकंडरी द्वितीय परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन रविवार, 25 मई रात 12 बजे तक करने की अनुमति दी है। बोर्ड ने छात्रों से कहा, अगर वे सभी विषयों में पास हैं, लेकिन अंक सुधारना (श्रेणी सुधार) चाहते हैं, तो उन्हें निर्धारित समय में आवेदन करना चाहिए। इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। इन छात्रों के लिए यह अंतिम अवसर माना जा रहा है, क्योंकि बोर्ड पहले ही एक बार तारीख बढ़ा चुका है। वहीं, 2025 की परीक्षा में फेल हुए छात्र दूसरी परीक्षा के लिए 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की तिथियां
- अंक सुधार (Improvement Exam): हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की मुख्य परीक्षा में पास हुए छात्र अब 25 मई 2025 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए (Supplementary Exam): जो छात्र मुख्य परीक्षा में किसी विषय में फेल हुए हैं, वे 31 मई 2025 की रात 12 बजे तक केवल उन्हीं विषयों की द्वितीय परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन प्रक्रिया
छात्र mponline.gov.in पोर्टल के माध्यम से लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह अंतिम अवसर है, अतः सभी पात्र छात्र समय पर आवेदन सुनिश्चित करें।
बोर्ड का संदेश
बोर्ड ने सभी छात्रों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन करें, जिससे वे द्वितीय परीक्षा की तैयारी में मन लगाकर जुट सकें। यह अवसर खास तौर पर उन छात्रों के लिए अहम है जो पूर्व निर्धारित समय में आवेदन नहीं कर सके थे या अब अपने प्रदर्शन में सुधार की योजना बना रहे हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Gwalior News: ग्वालियर के लिए गुरुग्राम में भीम सेना की टीमें तैयार, सतपाल तंवर के ऐलान से हलचल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
Gwalior Ambedkar Statue Controversy Bhim Sena Chief Satpal Tanwar: मध्यप्रदेश के ग्वालियर हाईकोर्ट खंडपीठ में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापना का विवाद ने तूल पकड़ लिया है। इसी सिलसिले में गुरुग्राम से भीम सेना की एक टीम सोमवार, 26 मई को ग्वालियर आएगी। भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर ने ऐलान किया है कि नियत स्थान पर बाबा साहेब की प्रतिमा नहीं लगी तो आंदोलन होगा। इसके बाद से हरियाणा से लेकर मध्यप्रदेश तक सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…