Advertisment

MP Board 12th 2025: बारहवीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप, 74.48% स्टूडेंट पास, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

Madhya Pradesh (MP) 12th Board Result 2025 Update Topper Satna Priyal Dwivedi बारहवीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप, 74.48% स्टूडेंट पास, बीते साल से 8 प्रतिशत ज्यादा

author-image
Preeti Dwivedi
MP Board 12th Result 2025 Toppers List LIVE Update Bhopal

MP Board 12th Result 2025 Toppers List LIVE Update Bhopal

हाइलाइट्स

  • एमपी बोर्ड कक्षा 12 वीं का रिजल्ट घोषित
  • सतना की प्रियल द्विवेदी ने 492 नंबर के साथ किया टॉप
  • 74.48% स्टूडेंट हुए पास
Advertisment

MP Board 12th Toppers List 2025: आज माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से कक्षा बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।  जिसमें सतना की प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक हासिल किए हैं।

आपको बता दें इस बार 12वीं का कुल रिजल्ट 74.48% रहा है।  इस बार की सबसे खास बात ये है कि एक बार फिर से लड़कियों ने ही बाजी जारी है।

आपको बात दें अलग अलग विषय समूह के ​अनुसार टॉपर्स की लिस्ट आ चुकी है। जीव विज्ञान समूह में नीति नायक को 500 में से 474 अंक मिले हैं। नीति बर्फानी नगर स्थित बर्फानी स्कूल की स्टूडेंट हैं। तो वहीं इंदौर जिले के जामनिया खुर्द निवासी दिवी खरे ने दिव्यांग श्रेणी में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहीं। वे जामनियाखुर्द के लोटस पब्लिक स्कूल की स्टूडेंट हैं। दिवी ने 400 में से 348 अंक हासिल पाए हैं।

Advertisment

आप इसे फटाफट माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

सतना की प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप

आपको बता दें सतना की प्रियल द्विवेदी ने कक्षा बारहवीं में टॉप किया है। बारहवहीं में उनका पीसीएम ग्रुप किया है।

[caption id="attachment_810145" align="alignnone" width="161"]MP Board 12th 2025 Topper Satna Priyal Dwivedi ImageMP Board 12th 2025 Topper Satna Priyal Dwivedi [/caption]

Advertisment

फि​जिक्स: 100 में से 67
कैमिस्ट्री: 100 में से 70
मैथ्स: 100 में से 78 अंक हासिल किए हैं।

पीसीएम ​ग्रुप की प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप

[caption id="attachment_810096" align="alignnone" width="999"]MP Board 12th 2025 Result Live Update Satna Priyal Dwivedi MP Board 12th 2025 Result Live Update Satna Priyal Dwivedi[/caption]

बोर्ड द्वारा जारी नतीजों के अनुसार इस बार कक्षा 12 वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। आपको बता दें उन्होंने पीसीएम लिया था।

Advertisment

सबसे बड़ी बात ये है कि इस बार भी सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम प्राइवेट स्कूलों की तुलना में बेहतर रहा है।

आपको बता दें इस साल बोर्ड परीक्षाओं में कुल 16,60,252 छात्र शामिल हुए हैं, जिनमें से 7 लाख 6 हजार छात्र 12वीं कक्षा के हैं।

सीएम मोहन यादव ने क्या कहा 

सीएम मोहन यादव ने कहा जो फेल हों तो निराश न हों, 6 महीने बाद दोबारा मौका मिलेगा।

सबसे बड़ी बात ये है कि इस बार भी सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम प्राइवेट स्कूलों की तुलना में बेहतर रहा है।

12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे और कहां देखें

मध्यप्रदेश बोर्ड (MPBSE) की 10वीं, 12वीं और डीपीएसई परीक्षा 2025 के नतीजे आज, सुबह 10 बजे जारी कर दिया गए है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल स्थित समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) से रिजल्ट की औपचारिक घोषणा की।

इस साल बोर्ड परीक्षाओं में कुल 16,60,252 छात्र शामिल हुए हैं, जिनमें से 7 लाख 6 हजार छात्र 12वीं कक्षा के हैं।

ऐसे देखें MP Board Result 2025

छात्र अपना रिजल्ट कई तरीकों से देख सकते हैं:

ऑफिशियल वेबसाइट:
https://mpbse.mponline.gov.in

मोबाइल ऐप्स के जरिए:

  • DigiLocker App

  • MPBSE Mobile App

  • MP Mobile App

इन ऐप्स में "Know Your Result" विकल्प चुनें और फिर अपना रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर डालकर रिजल्ट देखें।

अफवाहों से रहें दूर:

राज्य सरकार और एमपी बोर्ड ने छात्रों से अपील की है कि वे सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट्स और ऐप्स का ही उपयोग करें। किसी अनाधिकृत साइट या अफवाह पर भरोसा न करें।

रिजल्ट खराब आया तो घबराएं नहीं – यह अंत नहीं है!

रिजल्ट खराब आए तो  माता-पिता और शिक्षक बच्चों को समझाएं कि असफलता भी सफलता की शुरुआत हो सकती है।

 खुद की तुलना दूसरों से न करें।

 अपनी रुचियों और ताकत को पहचानें।

 आगे की पढ़ाई और करियर को सोच-समझकर तय करें।

अगर किसी छात्र को तनाव, चिंता या डिप्रेशन जैसा महसूस हो तो परिवार से बात करें या किसी विशेषज्ञ की मदद लें।

यहाँ देखें ग्रुप वाईस टॉपर्स लिस्ट 2025 

आर्ट्स ग्रुप टॉपर्स लिस्ट 2025 

रैंकछात्र / छात्रा का नामप्राप्तांक (500 में)स्थान
1अंकुर यादव489पहला
2आर्यन पाण्डेय488दूसरा
2अभिषेक मिश्रा488दूसरा
2हीना देवी488दूसरा
3 अर्चना अहिरवार487तीसरा
4रंजीत कुमार पटेल486चौथा
4दिव्यांशी सिंह भदोरिया486चौथा
4वैदेही मंडलोई486चौथा
5अंश शर्मा485पांचवां
5निखिल कुमार पाण्डेय485पांचवां
6 शौर्य शर्मा484छठवां
7प्रबल सिंह जादौन483सातवां
8 सौम्या तिवारी482आठवां
8श्रेया पिपले482आठवां

PCM- PCB ग्रुप टॉपर्स लिस्ट 2025 

रैंकछात्र/छात्रा का नामपिता/पति का नामसंस्था / विद्यालय का नामप्राप्तांक (500 में)श्रेणी
1प्रियल द्विवेदीश्री रामबाबू बौद्धएक्सीलेंस स्कूल, कुशवाह नगर, सागर492प्रथम
2हर्ष पांडेश्री अजय कुमार सोनीशा. उ.मा. शाला, अनुपपुर490प्रथम
2सरफराज पटेलश्री राजेन्द्र पांडेशा. उत्कृष्ट विद्यालय क्र. 1, सतना490प्रथम
3मन्दाकिनी पांडेश्री अजय मिश्राशा. उत्कृष्ट विद्यालय क्र. 1, उमरिया489प्रथम
4यंश सूर्यनश्री नरेंद्र पटेलएसडीएचएस स्कूल, बम्होरी कला, बालाघाट488प्रथम
4श्री आलोक गुप्ताकेन्द्रीय विद्यालय, दमोह488प्रथम

[caption id="attachment_810160" align="alignnone" width="653"]MP Board 12 th Result 2025 List one MP Board 12 th Result 2025 List one[/caption]

publive-image

[caption id="attachment_810158" align="alignnone" width="490"]MP Board 12 th Result 2025 List Three MP Board 12 th Result 2025 List[/caption]

कॉमर्स ग्रुप टॉपर्स लिस्ट 2025 

[caption id="attachment_810165" align="alignnone" width="517"]MP Board 12 th Result 2025 Commerce Group Toppers List One MP Board 12 th Result 2025 Commerce Group Toppers List[/caption]

[caption id="attachment_810166" align="alignnone" width="512"]MP Board 12 th Result 2025 Commerce Group Toppers List MP Board 12 th Result 2025 Commerce Group Toppers List[/caption]

यह भी पढ़ें:

 एमपी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट: बेटियों ने फिर मारी बाजी,10वीं में प्रज्ञा जायसवाल और 12वीं में प्रियल टाॅपर

MP Board 10th Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, प्रज्ञा जायसवाल ने किया टॉप

MP Board 12th Result 2025 MP 12th Board Results 2025 Live 12th Topper Satna Priyal Dwivedi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें