MP Board 12th Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने सोमवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल परीक्षा में कुल 74.48% छात्रों ने सफलता प्राप्त की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन से रिजल्ट की औपचारिक घोषणा की।
492 अंक प्राप्त कर प्रदेश में किया टॉप
इस वर्ष 12वीं बोर्ड में सतना की छात्रा प्रियल द्विवेदी ने गणित-विज्ञान समूह में 500 में से 492 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है। प्रियल, कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अमरपाटन की छात्रा हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल उनके परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि पूरे जिले और राज्य को गर्व महसूस कराया है।
प्रियल ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत और नियमित अध्ययन को दिया। बंसल न्यूज के संवाददाता ने प्रियल से बातचीत की, तो उन्होंने कहा, “मैंने रोजाना 6 घंटे सेल्फ-स्टडी की और इसके अलावा स्कूल भी नियमित रूप से गई। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरी रैंक 1 है।”
यह भी पढ़ें- MP Board 10th Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, प्रज्ञा जायसवाल ने किया टॉप
दूसरी स्थान पर हर्ष पांडेय
प्रियल के बाद, उसी जिले के हर्ष पांडेय ने 479 अंक के साथ साइंस स्ट्रीम में दूसरा स्थान हासिल किया है। हर्ष भी सतना जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
प्रियल ने छात्रों को अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा, “पढ़ाई में कंसिस्टेंट रहना बहुत जरूरी है। मैं सभी छात्रों से यही कहना चाहूंगी कि रोजाना स्कूल जाएं और अपनी पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखें।”
रिजल्ट की घोषणा
एमपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में कुल 74.48% छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। इस साल का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा है।
MPBSE 12वीं के परिणाम का छात्रों और अभिभावकों ने बेसब्री से इंतजार किया था, और अब यह सफलताएं सभी के लिए एक प्रेरणा बन गई हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राएं mpbse.nic.in, mpresults.nic.in, और mpbse.mponline.gov.in जैसी आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- MP Board 12th 2025: बारहवीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप, 74.48% स्टूडेंट पास