/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/mp-12.jpg)
भोपाल। मप्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसकी जानकारी दी है। परीक्षा को लेकर बुधवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों के साथ स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इससे पहले सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी। इसके बाद अब प्रदेश में भी 12वीं की परीक्षा नहीं होगी। बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद से कई बार 12वीं की परीक्षा को स्थगित किया गया है। इसको लेकर अब असमंजस की स्थिति बन रही है। बता दें कि CBSE 12वीं की इस साल CBSE 12th Board Exam cancelled की परीक्षा सरकार ने रद्द कर दी है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा के बारे में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। छात्रों के हित को ध्यान में रखकर ही 12वीं की परीक्षा पर फैसला लिया गया है। बैठक में फैसला लिया गया है कि छात्रों की सुरक्षा और सेहत हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इस पर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है। परीक्षा को लेकर छात्र, पैरेंट्स और टीचर्स सभी परेशान थे। इस फिक्र को खत्म किया जाना जरूरी था। ऐसे दबाव भरे माहौल में छात्रों को परीक्षा देने के लिए बाध्य किया जाना ठीक नहीं होगा। परीक्षा से जुड़े सभी पक्षों को इस समय छात्रों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की जरूरत है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें