Advertisment

MP Board 12th Exam 2023 : बोर्ड एग्जाम के बीच बड़ी खबर, शिक्षकों को किया नजरबंद, 3 घंटे तक बिठाया

MP Board 12th Exam 2023 : बोर्ड एग्जाम के बीच बड़ी खबर, शिक्षकों को किया नजरबंद, 3 घंटे तक बिठाया MP Board 12th Exam 2023 -big-news-between-board-exams-teachers-put-under-house-arrest-made-to-sit-for-3-hours-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Board 12th Exam 2023 : बोर्ड एग्जाम के बीच बड़ी खबर, शिक्षकों को किया नजरबंद, 3 घंटे तक बिठाया

भिंड।  MP Board 12th Exam 2023  1 मार्च से एमपी बोर्ड की कक्षा 10 वीं और 2 मार्च से कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। ऐसे में भिंड bhind से एक बड़ी खबर आ रही है जहां नकर रोकने के लिए यहां कोचिंग संचालक और सरकारी mp bhind news शिक्षकों को नजरबंद कर दिया गया है। आपको बता दें यहां 10 से ज्यादा शिक्षक नजर बंद किए गए हैं।

Advertisment

शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई — MP Board 12th Exam 2023
आपको बता दें शिक्षा विभाग द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ये कदम उठाया गया है। गौरतल​ब यहां पर नकल के केस ज्यादा आते हैं। जिसके चलते विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए कोचिंग संचालकों और शिक्षकों को 3 घंटे के लिए सर्किट हाउस में नजर बंद करके रखा गया है। आज कक्षा 12 वीं का इंग्लिश का पेपर है। जहां नकल पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन की बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां शिक्षा विभाग की टीम भी सर्किट हाउस पर बैठी है। आपको बता दें कक्षा बारहवीं के इंग्लिश का पेपर देखते हुए इंग्लिश के सभी शिक्षकों को नजरबंद कर दिया गया है। इस मौके पर एसडीएम उदय सिंह सिकरवार खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। 10 शिक्षकों को सर्किट हाउस में बैठे हैं।

क्या क​हना है शिक्षकों का — MP Board 12th Exam 2023
सर्किट हाउस में बैठे शिक्षकों से जब बंसल न्यूज के रिपोर्टर ने बात की तो उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही कोचिंग संचालकों के पास फोन आया और यह कह कर बुलाया गया कि 4 मार्च को 12 वीं का इंग्लिश का पेपर है इसलिए उन्हें सुबह 8 बजे से सर्किट हाउस में बैठना है। तो वहीं अधिकारी का कहना है कि शिक्षकों को नजर बंद नहीं किया गया है बल्कि सम्मान बुलाया गया है।

MP Breaking News Today MP Breaking News mp school education MP Board 12th exam 2023 MP Bhind News mp board 12th exam english 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें