हाइलाइट्स
- MP Board के 12वीं के मेधावी छात्रों को मिलेगा तोहफा
- 75% अंक लाने वाले छात्रों को मिलेंगे 25 हजार रुपए
- शिक्षा विभाग ने मांगी छात्रों की बैंक डिटेल, निर्देश जारी
MP Board: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर खुशखबरी आई है। जो छात्र-छात्राएं 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाए हैं, उन्हें राज्य सरकार मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत 25,000 रुपए की राशि प्रदान करेगी। यह राशि सीधे छात्रों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर जिला शिक्षा अधिकारियों को बच्चो को बैंक खातों की जानकारी मांगी है। छात्रों की बैंक जानकारी एक सप्ताह में पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा तोहफा
मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत इस साल भी एमपी बोर्ड की 12वीं में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। यह राशि 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक मिलने पर मेधावी छात्रों को इनाम में दी जा रही है।
जिला शिक्षा अधिकारियों के लिए निर्देश जारी
योजना को लेकर शिक्षा विभाग ने मेधावी छात्रों की बैंक डिटेल्स मांगी है। लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि पात्र विद्यार्थियों की बैंक खाता जानकारी (खाता नंबर, IFSC कोड और बैंक शाखा का नाम) एक सप्ताह के भीतर शिक्षा पोर्टल पर दर्ज की जाए।
स्टूडेंट के नाम से होना चाहिए बैंक खाता
इस बार यह विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं कि केवल विद्यार्थी के नाम से संचालित बचत खाता ही मान्य होगा। पिछले वर्षों में गलत जानकारी या अभिभावकों के खातों के कारण राशि ट्रांसफर में दिक्कतें आई थीं।
ये खबर भी पढ़ें…. MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: HC ने वक्फ बोर्ड की कृषि भूमि लीज नीलामी को वैध ठहराया, रोक लगाने वाली याचिका खारिज
पोर्टल पर उपलब्ध है पात्र छात्रों की सूची
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सभी पात्र विद्यार्थियों की सूची संबंधित जिला शिक्षा कार्यालयों के ईमेल और पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी जानकारियां सही और समय पर दर्ज हों। सभी प्रक्रिया समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Railway News: MP के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब 26 मई से हर दिन चलेगी यह इंटरसिटी ट्रेन, रंग लाई सिंधिया की मेहनत
Bhopal Railway News: भारतीय रेलवे यात्री सेवाओं में लगातार विस्तार कर रहा है। अब रेलवे ने मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों को राहत देते हुए भोपाल-ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Gwalior-Bhopal Superfast Express) को डेली चलाने का फैसला लिया है। अब यह इंटरसिटी ट्रेन सप्ताह के सातों दिन चलेगी। इस ट्रेन को डेली करने की मांग लंबे समय से हो रही थी, जो आखिरकार पूरी हो गई है। रेल प्रशासन का यह फैसला खासतौर पर ग्वालियर, गुना, शिवपुरी और भोपाल जैसे शहरों के यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…