Advertisment

MP Board 10th Topper: कक्षा 10 वीं में टॉप करने वाले मृदुल ने बिना कोचिंग पाया मुकाम

MP Board 10th Topper: एमपी बोर्ड द्वारा आज कक्षा 10 वीं के रिजल्ट आज जारी कर दिए गए। कक्षा 10 वीं में प्रदेश में टॉप करने वाले मृदुल के माता—पिता ने बंसल न्यूज से खास बातचीत की। उनके अनुसार मृदुल पाल ने बिना कोचिंग के ये मुकाम हासिल किया है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Board 10th Topper: कक्षा 10 वीं में टॉप करने वाले मृदुल ने बिना कोचिंग पाया मुकाम

इंदौर। MP Board 10th Topper: एमपी बोर्ड द्वारा आज कक्षा 10 वीं के रिजल्ट आज जारी कर दिए गए। कक्षा 10 वीं में प्रदेश में टॉप करने वाले मृदुल के माता—पिता ने बंसल न्यूज से खास बातचीत की। उनके अनुसार मृदुल पाल ने बिना कोचिंग के ये मुकाम हासिल किया है।

Advertisment

Anger Control Tips: बच्चों के गुस्से को कंट्रोल करने के ज्योतिषीय उपाय

क्या कहते हैं एमपी बोर्ड टॉपर के माता पिता

मृदुल पाल फिलहाल लखनउ में हैं। सामान्य परिवार से आने वाले मृदुल के पिता का कहना है कि मैं बच्चे की इस उप्लब्धि पर बहुत खुश है। वह खाने पर भी ध्यान नहीं देता है। दसवीं टॉपर मृदुल इंजीनियर (MP Board 10th Topper) बनना चाहता है। उसने बिना कोचिंग किए ये मुकाम हासिल किया है। वह स्कूल से पढ़ाई के बाद घर पर पढ़ाई करता था। जो समझ नहीं आता उसमें बड़े भाई की मदद लेता था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मृदुल पिता यशवंत क्लब में स्विमिंग पूल इंचार्ज हैं। जबकि मां सिलाई का काम करती हैं। पिता का कहना है कि वह सुबह उठकर काम पर निकल जाते थे। शाम को जब घर आते तो बच्चे सो जाते थे।

Eye Twitching: आंखों का फड़कना क्या संकेत देता है?

वीडियो कॉल से की बात

मृदुल इस समय लखनऊ में है ऐसे में मृदुल के माता-पिता ने वीडियो कॉल के जरिए मृदुल को बधाई दी। मृदुल के माता-पिता का कहना है कि मृदुल की कड़ी मेहनत के दम पर ही उसने यह मुकाम हासिल कर दिखाया है। ( MP Board 10th Topper) इंदौर ने पिंक फ्लावर स्कूल से पढ़ाई की है। इस अवसर पर उसके शिक्षक भी काफी खुश हैं। सभी ने वीडियो कॉल कर मृदुल को बधाई दी है।

MP Weather: क्या नौतपा की शुरूआत होगी बारिश के साथ, भोपाल में 25 से 28 मई तक तेज बारिश

Advertisment

10 th board topper mp board 10th 12 th result topper mridul paal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें