Advertisment

MP Board 10th Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, प्रज्ञा जायसवाल ने किया टॉप

MP Board 10th Result 2025: MPBSE MP Board 10वीं रिजल्ट 2025 आज जारी हो गया है। छात्र अपना रिजल्ट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर नाम या रोल नंबर से देख सकते हैं। यहां जानें डायरेक्ट लिंक और पूरा प्रोसेस।

author-image
Ashi sharma
MP Board 10th Result 2025

MP Board 10th Result 2025

 MP Board 10th Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम आज, 6 मई 2025 को जारी कर दिए हैं। लाखों छात्रों को लंबे समय से जिस पल का इंतजार था, वह अब खत्म हो चुका है। जिन विद्यार्थियों ने इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी थीं, वे अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल ने इतिहास रचते हुए 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है।

Advertisment

क्या रहा रिजल्ट?

इस साल एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम ने पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कुल 76.22% छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल हुए हैं, जो बीते वर्षों की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन है। पिछले साल 2024 में पास प्रतिशत मात्र 58.10% था, जिससे इस बार का परिणाम करीब 18% अधिक रहा है। छात्रों के इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल अभिभावकों और शिक्षकों को गर्वित किया है, बल्कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था की सकारात्मक दिशा भी दर्शाई है।

10वीं के टॉपर्स की पूरी लिस्ट

[caption id="attachment_810133" align="alignnone" width="737"]publive-image MP Board 10th topper list[/caption]

[caption id="attachment_810134" align="alignnone" width="749"]publive-image MP Board 10th topper list[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_810136" align="alignnone" width="756"]publive-image MP Board 10th topper list[/caption]

[caption id="attachment_810138" align="alignnone" width="760"]publive-image MP Board 10th topper list[/caption]

रैंकनामस्कूल का नामअंक
01प्रज्ञा जायसवालग्लोरियस पब्लिक हाईस्कूल, जिला सिंगरौली500
02आयुष द्विवेदीअमित पब्लिक हाईस्कूल मऊगंज, रीवा499
03शैजाह फातिमामॉडल स्कूल, जबलपुर498
04मानसी साहूगांधी विद्यालय हाई स्कूल, सीधी497
04सुहानी प्रजापतिउत्कृष्ट विद्यालय, उज्जैन497
04शिवांश पांडेसनराइज पब्लिक स्कूल, पगार बिरसिंहपुर, सतना497
04अंजलि शर्मासेवियर पब्लिक स्कूल, रीवा497
05सुम्बुल खानशा. बहु. उट्टे. उ. मा. वि नं. 1, बीना, सागर496
05तरन्नुम रंगरेजन्यू बुंदेलखण्ड पब्लिक उ. मा. वि. हटा, जिला दमोह496
05अनिमेष वर्मामाडल उ. मा. वि., सिविल लाइन, रीवा496
Advertisment

कहां चेक करें MPBSE रिजल्ट?

छात्र निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं:

यह भी पढ़ें- Gaon Ki Beti Yojana 2025: एमपी बोर्ड की छात्राओं के लिए सुनहरा मौका, गांव की बेटी योजना का उठाएं लाभ, मिलेंगे 5000 रुपए

ऐसे चेक करें रिजल्ट 

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं – mpbse.nic.in या mpresults.nic.in

  • “MP Board 10th/12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें

  • रोल नंबर या नाम दर्ज करें

  • सबमिट करें और रिजल्ट स्क्रीन पर देख लें

  • भविष्य के लिए मार्कशीट का प्रिंट या स्क्रीनशॉट ले लें

Advertisment

कब हुई थी परीक्षाएं?

  • कक्षा 10वीं परीक्षा: 27 फरवरी से 19 मार्च 2025

  • कक्षा 12वीं परीक्षा: 25 फरवरी से 25 मार्च 2025
    दोनों परीक्षाएं राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थीं।

पासिंग मार्क्स और स्क्रूटिनी प्रक्रिया

MP बोर्ड के अनुसार पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य है। जो छात्र इस न्यूनतम सीमा से कम अंक प्राप्त करते हैं, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा।

यदि कोई छात्र अपने प्राप्त अंकों से असंतुष्ट है, तो वह रिवाल्यूएशन या स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए बोर्ड जल्द ही ऑनलाइन आवेदन लिंक जारी करेगा।

यह भी पढ़ें- CBSE Result 2025: रिजल्ट से पहले CBSE बोर्ड का बड़ा फैसला, अब रिवैल्यूएशन के लिए मिलेगी आंसर शीट की फोटोकॉपी

mpresults.nic.in mp board result 2025 mpbse nic in result एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 MP Board Result kab aayega MPBSE 10th Result MPBSE 12th Result MP board result date MP board marksheet download how to check MP board result MP board live update एमपीबीएसई 10वीं रिजल्ट एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट एमपी बोर्ड रिजल्ट चेक करें mpbse.nic.in रिजल्ट एमपी बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें