Advertisment

MP Board 10th Result 2021 : 10वीं का रिजल्ट जारी, साढ़े 10 लाख स्टूडेंट्स के आए परिणाम ,पहली बार सभी बच्चे पास

कोरोना के कारण इस बार mp board 10th result 2021 बिना परीक्षा लिए ही मप्र बोर्ड परीक्षाओं के 10वीं कक्षा का परिणाम mp board 10th result 2021 news आज शाम 4 बजे ऑनलाइन घोषित किया गया।

author-image
Bansal News
MP Board 10th Result 2021 :  10वीं का रिजल्ट जारी, साढ़े 10 लाख स्टूडेंट्स के आए परिणाम ,पहली बार सभी बच्चे पास

भोपाल। कोरोना के कारण इस बार mp board 10th result 2021 बिना परीक्षा लिए ही मप्र बोर्ड परीक्षाओं के 10वीं कक्षा का परिणाम mp board 10th result 2021 news आज शाम 4 बजे ऑनलाइन घोषित किया गया। यह पहली बार है जब 100 प्रतिशत छात्रों को पास किया गया है।

Advertisment

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार माध्यमिक शिक्षा मंडल में सिंगल क्लिक से रिजल्ट जारी किया। पहली बार 10वीं में एक भी स्टूडेंट फेल नहीं हुआ। साढ़े 10 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इसमें से 3 लाख 97 हजार 762 (43.50%) फर्स्ट और 15 हजार 871 (17.48%) छात्र सेकेंड डिवीजन पास हुए हैं।

Advertisment

ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा
परिणाम से संतुष्ट नहीं होने वाले छात्रों के लिए परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) ने तैयारी की है। जो छात्र परिणामों से संतुष्ट नहीं होंगे उनके लिए 1 से 25 सितंबर के बीच ऑफलाइन परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में भी छात्र हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए छात्रों को 1 से 10 अगस्त के बीच छात्रों को ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा।

इस तारीख को आएगा 12वीं का रिजल्ट!
वहीं 10वीं के साथ 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए परिणाम बनाने की तैयारी जोरों से की जा रही है। इस परीक्षा में 10वीं के अंकसूची के आधार पर छात्रों का रिजल्ट बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक 12वीं की परीक्षा के परिणाम भी जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह तक घोषित किए जा सकते हैं। इसको लेकर तैयारी जोरों से चल रही है।

परीक्षा परिणाम घोषित

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली भांजियों और प्रिय भांजों को बधाई देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण रेग्यूलर परीक्षाओं में व्यावधान आया। मुझे चिंता थी कि आपका साल खराब न हो। इसलिए यह तय किया कि बेस्ट ऑफ फाइव के आधार पर जिन विद्यार्थियों ने फार्म भरा है, उनका परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए। जिन विद्यार्थियों ने फार्म भरे आज उनका परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। आप आगे प्रगति करते रहें, लगातार आगे बढ़ें, भगवान के चरणों में यही मेरी प्रार्थना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी वर्ष 2021 के हाई स्कूल परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियों के लिए आपने संदेश में यह बात कही।

Advertisment

और बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए खुला है विकल्प 

मुख्यमंत्री ने कहा कि, जो विद्यार्थी यह चाहते हैं कि और बेहतर परीक्षा परिणाम लाएं, उनके लिए विकल्प खुला है। एक सितम्बर 2021 से 25 सितम्बर 2021 के बीच परीक्षाएँ आयोजित की जायेंगी। विद्यार्थी अपनी तैयारी करें, ऑनलाइन फार्म भरें।

ऑनलाइन और वर्चुअल पढ़ाई, एक्चुअल का विकल्प नहीं

मुख्यमंत्री  ने कहा कि कोरोना संक्रमण अब नियंत्रण में है, पर स्थिति पर हम नजर रखे हुए हैं। लेकिन कई दिनों से स्कूल नहीं खुले। ऑनलाइन और वर्चुअल पढ़ाई, एक्चुअल का विकल्प नहीं हो सकती। आखिर विद्यालय विद्यालय होते हैं। इसलिए महाविद्यालय, विद्यालयों को खोलने की प्रक्रिया हम प्रारंभ कर रहे हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया तय की जा रही है। 

कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन जरूरी 

मुख्यमंत्री चौहान ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि एक ध्यान रखना जरूरी है। कोरोना की तीसरी लहर पर हमारी नजर है, तैयारी भी सब कर रहे हैं। लेकिन आप कोरोना के संक्रमण को रोकने अनुकूल व्यवहार करते रहें। यह बहुत जरूरी है।

Advertisment
10th result released 10वीं का रिजल्ट जारी all children pass for first time mp board 10th result 2021 mp board 10th result 2021 news results of 10 and a half lakh students
Advertisment
चैनल से जुड़ें